राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पश्चिमी यूपी के बागपत में पहुंच गई है. इस बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने राहुल गांधी की तारीफ की है. चंपत राय ने कहा कि नौजवान सर्दी में देश में पैदल चल रहा है, यह प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा कि आरएसएस और प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी यात्रा की आलोचना नहीं की है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने भी यात्रा को स्वागत योग्य बताया है. उन्होंने कहा कि भारत माता का नाम लेकर जो भी कुछ करता है कोई भी हो, हम उसकी सराहना करेंगे. उनकी यात्रा से भारत जुड़ रहा है या नहीं, ये तो नहीं पता, लेकिन राष्ट्र को जोड़ना चाहिए.
अयोध्या के मुख्य पुजारी ने दी थी शुभकामनाएं
इससे पहले के अयोध्या में रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी सतेंद्र दास ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनकी यात्रा की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने लिखा, "मेरी शुभकामना है कि आपकी भारत जोड़ो यात्रा मंगलमय हो. आपका जो देश जोड़ने का ख्वाब है, वो पूर्ण हो, जिस लक्ष्य को लेकर आप चल रहे हैं, उसमें आपको सफलता मिले. आप स्वस्थ्य रहें, दीर्घायु रहें. देश के हित में जो भी कार्य कर रहे हैं, वह सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय है. इसी मंगलकामना के साथ शुभ आशीर्वाद. प्रभु रामलला का आशीर्वाद आप पर बना रहे."
कश्मीर में खत्म होगी राहुल की यात्रा
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण 3 जनवरी से शुरू हुआ. गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से भारत जोड़ो यात्रा ने यूपी में प्रवेश किया था. आज यात्रा बागपत में पहुंच गई है. यात्रा पांच जनवरी को शामली और छह जनवरी को कैराना से होकर हरियाणा के सोनीपत जिले में प्रवेश में कर जाएगी. छह जनवरी से 10 जनवरी तक भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में रहेगी. इसके बाद यह यात्रा 11 जनवरी को पंजाब में प्रवेश करेगी और एक दिन के लिए 19 जनवरी को हिमाचल प्रदेश से भी गुजरेगी. भारत जोड़ो यात्रा 20 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी और फिर 30 जनवरी को राहुल गांधी तिरंगा फहराकर समापन करेंगे.