scorecardresearch
 

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचीं 'भारत मां', राहुल गांधी ने फोटो शेयर करते हुए लिखी ये बात

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 30वां दिन है. इस दौरान यात्रा में शामिल होने के लिए एक छोटी बच्ची पहुंची. इस बच्ची को राहुल गांधी ने भारत मां का रूप बताया. बच्ची भारत मां जैसे कपड़ों में ही नजर आ रही थी.

Advertisement
X
भारत जोड़ो यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा

चुनावी मौसम में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की खूब चर्चा है. राहुल गांधी पैदल यात्रा करके पूरे देश में अलग संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं. इस यात्रा में आए दिन कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं जों खूब सुर्खियां बटोरती हैं. ऐसी ही एक तस्वीर आज राहुल गांधी ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की. राहुल गांधी ने यात्रा में शामिल एक बच्ची की फोटो शेयर करते हुए इसे भारत माता का रूप बताया.

Advertisement

राहुल गांधी ने लिखा, 'आज सुबह हमारी भारत जोड़ो यात्रा में ये बच्ची भारत माता के रूप में हमारे साथ पैदल चली, इसकी आंखों में चमक और चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान ने हम सबके जोश को और दोगुना कर दिया.' उन्होंने आगे लिखा कि बस भारत मां के लिए ही हमें और आपको साथ चलना है और भारत जोड़ना है.

’मिलकर भारत जोड़ेंगे’

बीते दिन इस यात्रा में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हुई थीं. उस वक्त राहुल की एक ऐसी फोटो आई थी जिसमें वो अपनी मां के कदमों में दिखाई देते हैं. गुरुवार को राहुल गांधी के साथ उनकी मां सोनिया गांधी भी पैदल चलीं. वह करीब एक किलोमीटर तक पैदल चलीं और फिर वाहन के जरिए इसका हिस्सा बनी रहीं. वह दो घंटे से अधिक समय तक यात्रा में शामिल रहीं.

Advertisement

राहुल गांधी ने अपनी मां के साथ पदयात्रा की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हम पहले भी तूफानों से कश्ती निकाल कर लाए हैं, हम आज भी हर चुनौतियों की हदें तोड़ेंगे, मिलकर भारत जोड़ेंगे.’ 

7 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा की हुई थी शुरुआत

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा को एक महीना हो गया है और राहुल गांधी इस दौरान पैदल यात्रा कर रहे हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत की थी. कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा इन दिनों कर्नाटक में है. यह भारत जोड़ो यात्रा 2023 की शुरुआत में कश्मीर में खत्म होगी. 

क्या है इस यात्रा का उद्देश्य?

गौरतलब है कि इस यात्रा में कुल 3,570 किलोमीटर की दूरी तय किए जाने का लक्ष्य है. पार्टी की ओर से बताया गया है कि राहुल समेत 119 नेता ऐसे हैं जिन्हें 'भारत यात्री' कहा जाएगा. यह लोग पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे. कांग्रेस का मानना है कि यह यात्रा उसके लिए संजीवनी का काम करेगी.

Advertisement
Advertisement