scorecardresearch
 

टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान के खिलाफ कांग्रेस ने ECI से की शिकायत, जानिए मामला  

यूसुफ पठान ने पश्चिम बंगाल के बहरामपुर के अपने निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बैनर, पोस्टर और तस्वीरे लगाई हैं. इसमें आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2011 के विजयी क्षणों को दर्शाया गया है. इन पोस्टर्स में भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के साथ ही कई अन्य हाई प्रोफाइल क्रिकेटर्स भी दिख रहे हैं. कांग्रेस ने कहा कि ऐसा करके उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से TMC उम्मीदवार यूसुफ पठान मैदान में हैं.
पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से TMC उम्मीदवार यूसुफ पठान मैदान में हैं.

कांग्रेस ने टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान के खिलाफ चुनाव आयोग (Election Commission Of India) से शिकायत की है. कांग्रेस ने ईसीआई को लिखे अपने पत्र में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार यूसुफ पठान मैदान में हैं. उन्होंने उक्त निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बैनर, पोस्टर और तस्वीरें लगाई हैं. इन पोस्टर्स में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2011 के विजयी क्षणों को दर्शाया गया है.

Advertisement

इन पोस्टर्स में भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के साथ ही कई अन्य हाई प्रोफाइल क्रिकेट हस्तियों की तस्वीरें हैं. ईसीआई को लिखे पत्र में कांग्रेस पार्टी ने कहा कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2011 के विजयी क्षण राष्ट्रीय गौरव के साथ-साथ हमारी भावना का भी विषय हैं. इसे हम, हर भारतीय संजोते हैं और हमारा मानना है कि इसका इस्तेमाल छोटे भौतिक लाभ के लिए चुनाव अभियानों के दौरान नहीं किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- 'गुजरात मेरी जन्मभूमि और बंगाल मेरी कर्मभूमि' बहरामपुर में बोले TMC कैंडिडेट यूसुफ पठान

इसके अलावा, हम सोचते हैं कि यह एक देश में पहले से ही लागू आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है. कांग्रेस ने अपने पत्र में इस बिंदु को लेकर पर कड़ी आपत्ति जताई है. इसके साथ ही चुनाव आयोग से यूसुफ पठान के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. 

Advertisement

टिकट मिलने के बाद यह कहा था यूसूफ पठान ने…  

बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के लिए टीएमसी की तरफ से टिकट मिलने के बाद यूसुफ पठान ने कहा था कि मुझे यहां के स्थानीय लोगों से बहुत प्यार मिला. मैं केकेआर के लिए खेला हूं, इसलिए एक कनेक्शन है जिससे मुझे उस समय बहुत प्यार मिला. राजनीति में यह मेरा पहला मौका है. मगर, मैं लोगों के मुद्दों को संसद में उठाना चाहता हूं.

यूसुफ पठान ने कहा कि मैं खेलों का भी विकास करना चाहता हूं. अधीर रंजन चौधरी के साथ लड़ाई पर कहा कि जिस तरह से लोग मुझसे प्यार करते हैं, वह संकेत है कि लोग अच्छे के लिए बदलाव चाहते हैं. मैं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाना चाहता हूं. उद्योग लगाना चाहता हूं. मुझे ये समाधान चाहिए. मैं लोगों से जुड़े रहना चाहता हूं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement