scorecardresearch
 

अहमदाबाद अधिवेशन के लिए कांग्रेस की तैयारियां तेज, रणदीप सुरजेवाला को दी बड़ी जिम्मेदारी

अहमदाबाद में होने वाले एआईसीसी अधिवेशन में 3000 से ज्यादा नेता जुटेंगे साथ ही पूरा केंद्रीय नेतृत्व भी मौजूद रहेगा. अधिवेशन की शुरुआत 8 अप्रैल को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक से होगी जिसके बाद 9 अप्रैल को एआईसीसी प्रतिनिधियों की बैठक होगी.

Advertisement
X
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस ने आठ और नौ अप्रैल को अहमदाबाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की बैठक के लिए सोमवार को एक ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन किया जिसका संयोजक पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला को बनाया गया है.

Advertisement

कमेटी में कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल, जयराम रमेश, दीपा दासमुंशी और सचिन पायलट के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर शामिल हैं. कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, ‘पार्टी अध्यक्ष ने 8-9 अप्रैल को अहमदाबाद, गुजरात में एआईसीसी की आगामी बैठक के लिए ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन किया है. रणदीप सिंह सुरजेवाला समिति के संयोजक होंगे.’

कमेटी के अन्य सदस्यों में वरिष्ठ नेता रजनी पाटिल, पीएल पुनिया, बीके हरिप्रसाद, गौरव गोगोई, मनीष तिवारी, विजय वडेट्टीवार, मल्लू भट्टी विक्रमार्क, बेनी बेहनन और विक्रांत भूरिया हैं. यह कमेटी बैठक में पारित किए जाने वाले सभी प्रस्तावों के लिए जिम्मेदार होगी.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस और राजद ने मुसलमानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया: चिराग पासवान

कई मायनों में खास है अधिवेशन

आपको बता दें कि इस बार कांग्रेस का अधिवेशन अहमदाबाद में होने जा रहा है और कांग्रेस पार्टी के 139 साल के इतिहास में तीसरी बार होगा जब गुजरात इस अधिवेशन की मेजबानी करेगा. इस अधिवेशन में कांग्रेस पार्टी के भविष्य की रणनीति के लिए रोड मैप तैयार किया जाएगा. इसके अलावा अहमदाबाद में होने वाली कांग्रेस का अधिवेशन कई और मायनों में भी बड़ा खास माना जा रहा है.  

Advertisement

दरअसल एक्शन प्लान 2024 के लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद कांग्रेस का कॉन्फिडेंस हाई था.तब लोकसभा में खड़े होकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को सीधा चैलेंज किया था कि इस बार गुजरात में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और आपको अपोजिशन इंडिया गठबंधन गुजरात में हराने जा रहा है. इसके बाद हरियाणा महाराष्ट्र और दिल्ली में हार के बाद कांग्रेस अब संगठन को चुस्त दुरुस्त करने के काम में जुट गई है. इसके लिए कांग्रेस ने महात्मा गांधी की जन्मभूमि गुजरात को ही चुना है.

अहमदाबाद में जुटेंगे 3 हजार से ज्यादा नेता
 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाले एआईसीसी अधिवेशन में 3000 से ज्यादा नेता जुटेंगे साथ ही पूरा केंद्रीय नेतृत्व भी मौजूद रहेगा. अधिवेशन की शुरुआत 8 अप्रैल को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक से होगी जिसके बाद 9 अप्रैल को एआईसीसी प्रतिनिधियों की बैठक होगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इन दिनों बैठकों की अध्यक्षता करेंगे. इस मौके पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी कांग्रेस शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. 30 साल से गुजरात में सत्ता के बाहर रही कांग्रेस अब गुजरात में जो है सत्ता में वापस आना चाहती है.

यह भी पढ़ें: मुस्लिम आरक्षण से शुरू लड़ाई संविधान पर आई, घिर गई कांग्रेस... संसद से लेकर कर्नाटक तक मचा घमासान

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement