कर्नाटक में चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी का दौर चल रहा है. कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि की मांसाहारी भोजन करने के बाद मंदिर जाने की आलोचना की. गौरतलब है कि इन्हीं सीटी रवि ने कुछ साल पहले सिद्धारमैया द्वारा मांसाहारी भोजन करने के बाद मंदिर जाने की आलोचना की थी.
बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने 19 फरवरी को कर्नाटक के भटकल के दौरे के बीच दो मंदिरों में दर्शन किए थे. सीटी रवि ने कर्नाटक के कारवार जिले में शिवाजी जयंती में भाग लिया.
दोपहर में खाई मछली, फिर गए मंदिर
कार्यक्रम खत्म करने के बाद दोपहर करीब ढाई बजे रवि भटकल विधायक सुनील नाईक के शिरा स्थित आवास पर दोपहर के भोजन के लिए पहुंचे. उन्होंने सुनील नाईक के आवास पर मछली का खाना खाया और लंच करते हुए उनकी तस्वीर वायरल हो गई.
मंदिर के अंदर नहीं गए सीटी रवि
दोपहर के भोजन के बाद उन्होंने भाजपा कार्यालय का दौरा किया और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने राजंगना नागबाना मंदिर का दौरा किया, लेकिन वहां उन्होंने मंदिर में प्रवेश नहीं किया बल्कि मंदिर के बाहर पूजा की क्योंकि यह बंद था. मंदिर समिति के सदस्यों ने भी मंदिर के बाहर उनका सम्मान किया.
मांसाहारी खाने के बाद मंदिर में किया प्रवेश तो हुई आलोचना
उसके बाद उन्होंने पास के करिबंता मंदिर का दौरा किया, जहां उन्होंने मंदिर में प्रवेश किया और पूजा की. अब कांग्रेस ने सीटी रवि की यह झूठ बोलने के लिए आलोचना की कि उन्होंने मांसाहारी भोजन करने के बाद मंदिर में प्रवेश नहीं किया.