कांग्रेस ने एक और लिस्ट जारी कर पंजाब और पश्चिम बंगाल की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने गिद्देड़बाहा से लोकसभा सांसद अमरिंदर सिंह राजा की पत्नी अमृता वारिंग को टिकट दिया है.
कांग्रेस ने पंजाब की डेरा बाबा नानक से जतिंदर कौर, गिद्देड़बाहा से अमृता वारिंग, बरनाला से कुलदीप सिंह ढिल्लों और चब्बेवाल से रंजीत कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है.
बंगाल की 6 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
वहीं, कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की छह तालडांगरा, सीताई, नैहाटी, हाओरा, मेदिनीपुर, मदारीहाट सीच विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. कांग्रेस ने सीतई (SC) से हरिहर रॉय सिंहा, मदारीहाट सीच (ST) से बिकाश चैंप्रो मैरी, नैहाटी से परेशनाथ सरकार, हाओरा से हबीब रेजा चौधरी, मेदिनीपुर से श्यामलाल घोष, तालडांगरा से तुषारकांति को टिकट दिया है.
कांग्रेस ने इस लिस्ट को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा किया है. लिस्ट को एक्स पर साझा कर कांग्रेस ने लिखा, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पंजाब और पश्चिम बंगाल की विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी है.
BJP ने पंजाब की 3 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
कांग्रेस से पहले बीजेपी ने मंगलवार को पंजाब की तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था. बीजेपी ने डेरा बाबा नानक से सरदार रवि करण कहलों, गिद्देड़बाहा से सरदार मनप्रीत बादल और बरनाला सीट पर सरदार केवल सिंह ढिल्लों पर दांव लगाया है.
इससे पहले कांग्रेस ने असम की 4 और मध्य प्रदेश की 2 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. असम की धोलाई सीट से ध्रुबज्योत पुरकायस्थ को सिदली से संजीब वारले को, बोंगाईगांव से ब्रजेनजीत सिन्हा को और सामागुरी से तंजिल हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया है.
वहीं मध्य प्रदेश के विजयपुर से मुकेश मल्होत्रा और बुधनी से राजकुमार पटेल को कांग्रेस ने उपचुनाव का टिकट दिया है, बता दें कि बुधनी सीट से शिवराज सिंह चौहान विधायक थे लेकिन उनके सांसद और बाद में केंद्रीय मंत्री बन जाने के बाद इस सीट पर फिर से उपचुनाव हो रहे हैं.
13 नवंबर को होगा मतदान
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने बीते दिनों महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद 15 राज्यों की 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया था. जिसमें पंजाब की चार, पश्चिम बंगाल की छह सीटें, असम की चार सीटें और मध्य प्रदेश की दो सीटें शामिल हैं. इन सभी सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
जबकि महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा और उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव 20 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.