scorecardresearch
 

सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान देकर अकेले पड़े दिग्विजय सिंह, कांग्रेस बोली- ये उनके निजी विचार

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर पूरी तरह घिर गए हैं. अब कांग्रेस ने भी उनके बयान से किनारा कर लिया है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा- दिग्विजय सिंह की टिप्पणी उनके 'निजी विचार' हैं और पार्टी द्वारा इसका समर्थन नहीं किया गया है. यूपीए सरकार द्वारा 2014 से पहले सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी. सैन्य कार्रवाइयां जो राष्ट्रीय हित में हैं, कांग्रेस ने सभी का समर्थन किया है और आगे भी करती रहेगी.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर ट्वीट किया है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर ट्वीट किया है.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान देकर दिग्विजय अकेले पड़ गए हैं. कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने सोमवार को ट्वीट किया और स्पष्ट किया है कि दिग्विजय सिंह की टिप्पणी उनके 'निजी विचार' थे और पार्टी इसका समर्थन नहीं करती है.

Advertisement

बता दें कि दिग्विजय सिंह ने कहा था कि 2016 में पुलवामा हमले मामले में आज तक संसद के सामने कोई रिपोर्ट नहीं रखी गई. उन्होंने दावा किया कि सर्जिकल स्ट्राइक किया गया, लेकिन सबूत नहीं दिखाया. ये (बीजेपी) सिर्फ और सिर्फ झूठ फैलाते हैं. दिग्विजय सिंह ने आगे कहा था कि हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान पुलवामा में शहीद हुए थे. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने पीएम मोदी से अनुरोध किया था कि सभी जवानों को एयरलिफ्ट किया जाए, लेकिन पीएम मोदी नहीं माने. ऐसी चूक कैसे हो गई?

'दिग्विजय के बयान का कांग्रेस नहीं करती समर्थन'

दिग्विजय के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए जाने के बाद राजनीति गरमा गई. बीजेपी ने सीधे कांग्रेस को घेरा तो पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया और कहा- वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के अपने निजी विचार हैं. इसका कांग्रेस समर्थन नहीं करती है. 2014 से पहले यूपीए सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी. कांग्रेस ने राष्ट्रीय हित में सभी सैन्य कार्रवाइयों का समर्थन किया है और आगे भी समर्थन करना जारी रखेगी.

Advertisement

'सर्जिकल स्ट्राइक के कोई सबूत नहीं'

बताते चलें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर पहुंच गई है. इसमें शामिल पार्टी नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को एक रैली को संबोधित किया और यहां तक ​​​​कहा कि पुलवामा हमला एक सुरक्षा चूक का परिणाम था. इस हमले में हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. दिग्विजय ने आगे यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने के कोई सबूत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले पर कोई रिपोर्ट संसद के सामने नहीं रखी गई है.

दिग्विजय सिंह ने बाद में एक ट्वीट में कहा- पुलवामा हादसे में आतंकवादी के पास 300 किलो RDX कहां से आई? देवेंद्र सिंह डीएसपी आतंकवादियों के साथ पकड़ा गया लेकिन फिर क्यों छोड़ दिया गया? पाकिस्तान व भारत के प्रधानमंत्री के मैत्री संबंधों पर भी हम जानना चाहते हैं.

'दविंदर पर देशद्रोह का केस क्यों नहीं?'

ट्वीट के साथ वीडियो संदेश में दिग्विजय ने कहा- पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों ने बलिदान दिया, लेकिन यह सरकार यह नहीं बता पाई कि आरडीएक्स कहां से आया. सरकार यह जवाब नहीं दे पाई है कि आतंकवादियों के साथ पकड़ा गया डीएसपी दविंदर सिंह कहां है. उसे क्यों छोड़ा गया और उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया?

Advertisement

कांग्रेस नेता ने एक वीडियो संदेश में कहा- 'हम प्रधानमंत्री से यह भी जानना चाहेंगे कि उनके पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के साथ किस तरह के संबंध हैं कि दोनों एक-दूसरे की तारीफ कर रहे हैं. कम से कम उन्हें इन सवालों का जवाब देना चाहिए.'

बीजेपी बोली- नफरत में 'अंधे' हो गए हैं... 

दिग्विजय के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हमला किया है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियों से पता चलता है कि देशभर में राहुल गांधी के नेतृत्व में पदयात्रा सिर्फ नाम की भारत जोड़ो यात्रा है, जबकि वह और उनकी पार्टी के सहयोगी देश को तोड़ने के लिए काम कर रहे हैं. भाटिया ने कहा, 'यह अनिवार्य रूप से' भारत तोड़ो यात्रा है. उन्होंने कहा- अगर वे सशस्त्र बलों के खिलाफ बोलते हैं तो भारत बर्दाश्त नहीं करेगा. राहुल गांधी और कांग्रेस पीएम मोदी से नफरत करते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि वे नफरत से इस हद तक अंधे हो गए हैं कि देश के प्रति उनका समर्पण खत्म हो गया है.


 

Advertisement
Advertisement