scorecardresearch
 

'इनके पास कोई मुद्दा नहीं है...', बीजेपी नेता के ISI लिंक वाले बयान पर बोले गौरव गोगोई

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने बीजेपी नेता गौरव भाटिया के आरोपों पर कहा, "बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है और वह इन निराधार आरोपों का सहारा ले रही है. उसने पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ इसी तरह का बदनामी अभियान चलाया था."

Advertisement
X
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई

भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को कांग्रेस नेता गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) की पत्नी पर पाकिस्तान और ISI से संबंध होने का आरोप लगाया, जिसे लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई ने 'हास्यास्पद' बताते हुए खारिज कर दिया. उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा, "बीजेपी ने ऐसे निराधार आरोप लगाए हैं, क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा बात करने के लिए नहीं है."

Advertisement

गौरव गोगोई ने कहा, "बीजेपी ने पिछले साल के लोकसभा चुनावों से पहले मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ बदनाम करने का अभियान चलाया था और लोगों ने जवाब में उन्हें जोरहाट संसदीय क्षेत्र से चुना था."

गौरव गोगोई की यह प्रतिक्रिया बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया के आरोपों के बाद आई है. बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा, "राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कुछ गंभीर तथ्य सामने आए हैं. लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान प्लानिंग कमिश्नर एडवाइजर के सलाहकार अली तौकीर शेख और ISI के साथ संबंध सामने आए हैं."

उन्होंने कहा कि इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए, क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है. इसके साथ ही बीजेपी नेता ने कांग्रेस नेतृत्व और गौरव गोगोई से क्लैरीफिकेशन की मांग की.

Advertisement

राहुल पर भी बीजेपी नेता का आरोप

भाटिया ने आरोप लगाया कि यह सवाल और भी गंभीर हो जाता है क्योंकि गोगोई की पत्नी एक विदेशी नागरिक हैं और जिस संगठन के लिए वह काम करती हैं, उसे जॉर्ज सोरोस द्वारा फंड दिया भेजा जाता है. बीजेपी नेता ने राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया और सवाल करते हुए कहा कि अगर गोगोई और उनकी पत्नी अपने प्लान के तहत आगे बढ़ते हैं, तो इससे भारत कमजोर होगा.

उन्होंने कहा, "कुछ दिन पहले जब राहुल गांधी ने कहा था कि उनकी लड़ाई भारतीय राज्य के खिलाफ है, तो सवाल यह है कि क्या गौरव गोगोई और एलिजाबेथ भारत को कमजोर करने की राहुल गांधी की योजना को आगे बढ़ाने के लिए पाकिस्तान और ISI के साथ काम कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें: पंजाब के सीएम भगवंत मान की कुर्सी पर क्या संकट बरकरार है? इन 5 बिंदुओं पर गौर करिए

इस बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "ISI से संबंध के आरोपों, युवाओं को ब्रेनवॉश करने और कट्टरपंथी बनाने के लिए पाकिस्तानी दूतावास में ले जाने और पिछले 12 साल से भारतीय नागरिकता लेने से इनकार करने के संबंध में गंभीर सवालों के जवाब दिए जाने की जरूरत है."

Advertisement

पलटवार करते हुए गौरव गोगोई ने भाटिया के आरोपों पर कहा कि बीजेपी उनके और उनके परिवार के खिलाफ इस तरह के निराधार आरोप लगा रही है, क्योंकि उसके पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है. कांग्रेस नेता ने कहा, "बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है और वह इन निराधार आरोपों का सहारा ले रही है. उसने पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ इसी तरह का बदनामी अभियान चलाया था.

कांग्रेस नेता का CM सरमा को जवाब

CM सरमा के आरोपों का जवाब देते हुए गौरव गोगोई ने कहा, "मुख्यमंत्री के परिवार द्वारा किए गए तमाम भूमि घोटालों की जानकारी दिल्ली में बीजेपी नेताओं को दी गई है. अपनी कुर्सी खोने के डर से वह मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ बदनामी का अभियान चलाकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं." 

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में अभी एक साल बाकी है, लेकिन ऐसा लगता है कि बीजेपी की स्थिति खराब है और लोगों का पार्टी पर से भरोसा उठ रहा है, जिसके कारण उसने मुझ पर यह हमला किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement