scorecardresearch
 
Advertisement

राहुल गांधी बोले- मैं ईडी से नहीं डरता... 55 घंटे या 5 साल बैठाकर पूछताछ कर लो

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 सितंबर 2022, 2:47 PM IST

दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि उनकी मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी ने पूछताछ की है. उन्होंने मेरे खिलाफ 55 घंटे पूछताछ की, लेकिन 55 घंटे तो क्या 5 साल तक भी पूछताछ करेंगे तो भी मैं नहीं डरूंगा.

राहुल गांधी (फाइल फोटो) राहुल गांधी (फाइल फोटो)

दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि उनकी मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी ने पूछताछ की है. उन्होंने मेरे खिलाफ 55 घंटे पूछताछ की, लेकिन 55 घंटे तो क्या 5 साल तक भी पूछताछ करेंगे तो भी मैं नहीं डरूंगा. राहुल गांधी के साथ राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी महंगाई पर केंद्र को जमकर घेरा. वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में आना और जाना मुश्किल है, लेकिन यहां टिक पाना बहुत कठिन है. इस रैली को सचिन पायलट, अशोक गहलोत, कमलनाथ, आराधना मिश्रा, कुमारी शैलजा जैसे बड़े नेताओं ने भी संबोधित किया. इस रैली से पहले अधीर रंजन चौधरी के समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर रामलीला मैदान छोड़ दिया. अधीर रंजन बंगा भवन से कांग्रेस मुख्यालय तक मार्च निकाल रहे थे. 

2:19 PM (2 वर्ष पहले)

जनता को सच्चाई बताने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत: राहुल

Posted by :- Rishi Kant

राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता ही देश को बचा सकता है. कांग्रेस की विचारधारा देश को प्रगित के पथ पर ला सकती है. हमारे लिए सरकार ने रास्ते बंद कर दिए हैं. संसद का रास्ता बंद कर दिया. संसद में विपक्ष का माइक बंद कर दिया जाता है, हमें बोलने नहीं दिया जाता. चुनाव आयोग, न्यायपालिका पर दबाव बना हुआ है. इसीलिए जनता के बीच में जाकर, जनता को देश की सच्चाई बतानी है. इसीलिए कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा शुरू कर रही है.
 

2:16 PM (2 वर्ष पहले)

हमने 27 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला था: राहुल

Posted by :- Rishi Kant

हमने यूपीए सरकार में 27 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला. भोजन का अधिकार, नरेगा, कर्जा माफी की योजनाओं के जरिए ऐसा किया. लेकिन अब मोदी सरकार ने वापस 23 करोड़ लोगों को वापस गरीबी में डाल दिया. जो काम हमने 10 साल में किया, उन्होंने 8 साल में खत्म कर दिया. 

2:13 PM (2 वर्ष पहले)

मैं ईडी से नहीं डरता, 55 घंटे या 5 साल पूछताछ कर ले: राहुल

Posted by :- Rishi Kant

राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. मुझसे 55 घंटे ईडी ने पूछताछ की, मैं आपकी ईडी से नहीं डरता हूं. आप मुझसे 55 घंटे या फिर 5 साल तक पूछताछ करते रहो, नहीं फर्क पड़ेगा. 
 

2:11 PM (2 वर्ष पहले)

70 साल में कांग्रेस ने ऐसी महंगाई कभी नहीं दिखाई: राहुल

Posted by :- Rishi Kant

राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के लिए कहा कि ये तीनों कानून उद्योगपतियों के लिए लाए गए थे. किसानों की ताकत ने इन कानूनों को वापस लेने पर मजबूर कर दिया. हिंदुस्तान में आम नागरिक मुश्किल में हैं. जीएसटी ने छोटे कारोबारियों को खत्म कर दिया और रोजगार इन्हीं से मिलता है. आप पूछते हैं कांग्रेस ने क्या किया. मैं बताता हूं कि 70 साल में कांग्रेस ने ऐसी महंगाई कभी नहीं दिखाई. 
 

Advertisement
1:59 PM (2 वर्ष पहले)

मोेदी सरकार में केवल 2 उद्योपतियों को फायदा हुआ: राहुल

Posted by :- Rishi Kant

मोदी सरकार में केवल दो उद्योपति उठा रहे हैं. आपके डर और नफरत का फायदा इन्हीं के हाथों में जा रहा है. बीते 8 साल में किसी और को कोई फायदा नहीं हुआ. तेल, एयरपोर्ट, मोबाइल का पूरा सेक्टर इन्हीं दोनों उद्योगपतियों को दिया जा रहा है. 

1:55 PM (2 वर्ष पहले)

जिसको डर होता है, उसके अंदर नफरत पैदा होती है: राहुल

Posted by :- Rishi Kant

जिसको डर होता है, उसके अंदर नफरत पैदा होती है. हिंदुस्तान में नफरत बढ़ रही है. हिंदुस्तान में डर बढ़ता जा रहा है. महंगाई, बेरोजगारी और भविष्य का डर बढ़ता जा रहा है. बीजेपी और आरएसएस के नेता देश को बांटते हैं और जानबूझकर देश में भय पैदा करते हैं. लोगों को डराते हैं और नफरत पैदा करते हैं.
 

1:45 PM (2 वर्ष पहले)

देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं: गहलोत

Posted by :- Rishi Kant

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं. नरेंद्र मोदी ने 2014 में चुनाव प्रचार करते थे काला धन लेकर आऊंगा, महंगाई खत्म करूंगा, 2 करोड़ रोजगार दूंगा लेकिन अब क्या ही कहा जाए. इसके साथ ही गहलोत ने अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल के आंदोलन को यूपीए सरकार के खिलाफ षड़यंत्र बताया. गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार अच्छा काम कर रही थी. हमने रोजगार के लिए कानून दिया था. खाद्य सुरक्षा अधिनियम का कानून और आरटीआई दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश में आंकड़े रोके गए. NSSO ने आंकड़े निकालने का प्रयास किया तो केंद्र सरकार ने उसे रोक दिए. इसके बाद चेयरमैन को इस्तीफा देना पड़ा और सरकार आने के बाद आंकड़े जारी किया. ये फासीवादी लोग हैं, धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. ईडी, सीबीआई और आईटी का दुरुपयोग कर रहे हैं. देश में इन लोगों ने आतंक मचा रखा है.

1:29 PM (2 वर्ष पहले)

खड़गे ने महंगाई पर मोदी सरकार पर निशाना साधा, सुनाई कविता

Posted by :- Rishi Kant

राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने महंगाई पर कहा कि केंद्र सरकार उस पर चर्चा के लिए तैयार नहीं हुई और हमेशा टालती रही. जब राहुल के नेतृत्व में हमने लड़ाई शुरू की तो हमें केवल 5 घंटे का समय दिया गया.
इससे पहले खड़गे ने आम आदमी को लेकर एक कविता पढ़ी. उन्होंने कविता सुनाई- 
तनख्वाह का कुछ रुपया राशन में गया, 
कुछ खर्च हुआ दवाई पर,
थोड़ा बहुत लेनदेन पर,
बाकी बच्चों की पढ़ाई पर,
मोहताज हो गया आदमी पाई-पाई के लिए, 
समझ में नहीं आता क्या बोलूं महंगाई पर.

1:24 PM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस ने हमेशा गरीबों का हाथ थामा: प्रताप सिंह बाजवा

Posted by :- Rishi Kant

पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि कांग्रेस ने पं. नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक गरीबों को सिर्फ कांग्रेस ने सहारा दिया है. सोनिया गांधी की लीडरशिप में मनमोहन सरकार ने किसानों को 70 हजार करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन इस सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये बिजनेसमैन को दिए.
 

Advertisement
1:18 PM (2 वर्ष पहले)

सत्ता दल के नेता राहुल गांधी को रोकते रहते हैं: भूपेश बघेल

Posted by :- Rishi Kant

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी लगातार किसानों, गरीबों और मजदूरों और गरीबों की बात करते हैं. सत्ता में बैठे हुए लोग महंगाई नहीं हटा रहे हैं. सत्ताधारी नेता राहुल गांधी को रोकने की लड़ाई लड़ते हैं. गरीबों को मुफ्त राशन अगर हम लोग देते हैं तो रेवड़ी होती है. ये सत्ता में बैठे हुए लोग इसे रेवड़ी कहते हैं. लेकिन बड़े-बड़े बिजनेसमैन का लोन माफ करते हैं उसे रबड़ी देते हैं. हम लोग मेहनत का सम्मान करते हैं और ये लोग मेहनत का अपमान करते हैं. महंगाई बढ़ रही है और कांग्रेस उसके खिलाफ लड़ाई लड़ रही है.
 

1:03 PM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस में आना और जाना आसान, लेकिन टिके रहना कठिन: अधीर रंजन

Posted by :- Rishi Kant

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में आना आसान है, जाना आसान है, लेकिन टिके रहना मुश्किल है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को अब अपना नारा बदल लेना चाहिए. पहले नारा था मोदी है तो मुमकिन है.. अब इसको बदलकर मोदी है तो महंगाई है, कर देना चाहिए. चौधरी ने कहा कि मोदी जी देश को तोड़ते हैं तो राहुल जी जोड़ते हैं.
 

12:42 PM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ लड़ते रहेंगे: सचिन पायलट

Posted by :- Rishi Kant

दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करते हुए राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में महंगाई से लोगों को कमर टूटी है. जब बीजेपी विपक्ष में थी तो जीएसटी का विरोध करती थी और हर चीज में जीएसटी लगा दी है. कांग्रेस जनता की लड़ाई लड़ती रहेगी. ये सरकार किसान विरोधी भी है. पहले किसानों के खिलाफ कानून बनाए और अब एमएसपी पर बात नहीं कर रहे हैं. आज डीजल, गैस, पैट्रोल और रोजाना की चीजें बहुत महंगी हो गई हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अपनी और जनता की आवाज को बुलंद करना होगा. कांग्रेस के कार्यकर्ता गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और संवैधानिक संस्थाओं को खोखला करने के खिलाफ लड़ते रहेंगे.

11:37 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकते: प्रियंका गांधी

Posted by :- Rishi Kant

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने महंगाई को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री को घेरा है. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते. उन्हें जनता की तकलीफें सुननी ही पड़ेंगी. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.


 
 

11:32 AM (2 वर्ष पहले)

गूंगी-बहरी सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हुंकार: सुरजेवाला

Posted by :- Rishi Kant

महंगाई के खिलाफ रामलीला मैदान में रैली को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि बढ़ती महंगाई की मार से बेबस और लाचार जनता को निजात दिलाने के लिए आज गूंगी-बहरी बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेसजनों की हुंकार. 

 

Advertisement
11:17 AM (2 वर्ष पहले)

अधीर रंजन के समर्थकों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प

Posted by :- Rishi Kant

अधीर रंजन चौधरी अपने समर्थकों के साथ मार्च निकाल रहे थे और इसी दौरान समर्थकों और दिल्ली पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी हुई. उसके बाद कांग्रेस समर्थकों को पुलिस ने रामलीला मैदान में आकर छोड़ दिया. 

 

11:01 AM (2 वर्ष पहले)

महंगाई के खिलाफ मैदान में कार्यकर्ता: कांग्रेस

Posted by :- Rishi Kant

दिल्ली के रामलीला मैदान में हल्ला बोल रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं. यहां गानों से देशभक्ति का माहौल बनाया गया है. कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि महंगाई के खिलाफ हर कांग्रेसी कार्यकर्ता मैदान में है. 


 

10:45 AM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली पहुंचे राहुल गांधी

Posted by :- Rishi Kant

कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली पहुंच गए हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया था कि राहुल हल्ला बोल रैली में शामिल होने के लिए दोपहर करीब एक बजे रामलीला मैदान पहुंच सकते हैं. 

 

 

 

दिल्ली पहुंचने से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम महंगाई के खिलाफ आवाजें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा.

 

 

9:23 AM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहनी सब्जियों की माला

Posted by :- Rishi Kant

दिल्ली के रामलीला मैदान में आज कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ जोरदार हल्ला बोल है. इसको लेकर देशभर से कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं. वहीं पश्चिम बंगाल से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलग तरह से महंगाई के खिलाफ विरोध किया है. कार्यकर्ताओं ने सब्जियों की माला पहनकर दिखाई दिए.  

पश्चिम बंगाल से आए कांग्रेस कार्यकर्ता
पश्चिम बंगाल से आए कांग्रेस कार्यकर्ता
9:20 AM (2 वर्ष पहले)

अधीर रंजन चौधरी निकालेंगे मार्च

Posted by :- Rishi Kant

लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी महंगाई के खिलाफ बंगा भवन से दिल्ली के रामलीला मैदान तक मार्च निकालेंगे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहेंगे. 
 

Advertisement
9:13 AM (2 वर्ष पहले)

मोदी मेड महंगाई आफत लेकर आई- जयराम

Posted by :- Rishi Kant

कांग्रेस महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि मोदी मेड महंगाई आफत लेकर आई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "महामारी के बाद लोगों को राहत मिलनी चाहिए थी, लेकिन मोदी मेड महंगाई आफत लेकर आई है. इसीलिए आज कांग्रेस पार्टी दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर हल्ला बोल महारैली करने जा रही है. साथ आएं, महंगाई के खिलाफ आवाज उठाएं."

7:20 AM (2 वर्ष पहले)

अर्धसैनिक बलों की भी रहेगी तैनाती

Posted by :- Rishi Kant

रामलीला मैदान और उसके आसपास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों को रविवार को बंद रहने का अलर्ट शामिल है. पुलिस के अनुसार, रैली स्थल पर स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा. रामलीला मैदान के एंट्री पॉइंट पर मेटल डिटेक्टर भी लगाए जाएंगे. 

कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल
कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल
7:19 AM (2 वर्ष पहले)

7 सितंबर से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

Posted by :- Rishi Kant

दिल्ली में कांग्रेस की 'हल्ला बोल' रैली के बाद फिर 'भारत जोड़ो यात्रा' की शुरुआत होगी. राहुल गांधी के नेतृत्व में 135 दिवसीय 'भारत जोड़ो यात्रा' 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू होगी, जो कश्मीर में जाकर पूरी होगी. 
 

राहुल गांधी भी रैली में होंगे शामिल
राहुल गांधी भी रैली में होंगे शामिल
7:18 AM (2 वर्ष पहले)

महंगाई को लेकर केंद्र को घेरने की तैयारी

Posted by :- Rishi Kant

'हल्ला बोल' रैली के जरिए कांग्रेस देश में महंगाई के खिलाफ एकजुटता के साथ केंद्र पर हमलावर होने की तैयारी में है. बताते चलें राष्ट्रीय राजधानी में पहले ये रैली 28 अगस्त को होनी थी. लेकिन, कोरोना के बढ़ते केसों की वजह से इसे 4 सितंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया था.
 

7:17 AM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस ने 22 शहरों में की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Rishi Kant

कांग्रेस नेताओं ने इस सप्ताह की शुरुआत में देशभर के 22 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और 4 सितंबर को रामलीला मैदान में अपनी 'महंगाई पर हल्ला बोल रैली' के लिए 'दिल्ली चलो' का आह्वान किया था. रैली को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे. राहुल गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा- आज देश के सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी, महंगाई और बढ़ती नफरत है. 
 

Advertisement
Advertisement