scorecardresearch
 

साक्षी मलिक के संन्यास पर कांग्रेस का धनखड़ पर पलटवार, पूछा- किसान की बेटी पर चुप्पी क्यों

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति, भारत के प्रधानमंत्री और भारत के उपराष्ट्रपति 'किसान की बेटी' साक्षी मलिक के कुश्ती से संन्यास लेने पर चुप क्यों हैं. उन्होंने कहा कि जिसने देश के लिए पदक जीते हैं, उसे रिटायर होने के लिए मजबूर किया गया.

Advertisement
X
जगदीप धनखड़ और साक्षी मलिक
जगदीप धनखड़ और साक्षी मलिक

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उनकी मिमिक्री के बाद विपक्ष पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि उनका मजाक उड़ाया गया. क्योंकि वह किसान समुदाय और जाट बैकग्राउंड से आते हैं. लेकिन अब कांग्रेस ने इसका पलटवार किया है. 

Advertisement

दरअसल, बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह के WFI अध्यक्ष चुने जाने के बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इस मामले में धनखड़ की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस के तीन जाट नेता- रणदीप सिंह सुरजेवाला, विजेंदर सिंह (मुक्केबाज और ओलंपियन) और अलका लांबा ने बीजेपी पर हमला बोला.

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति, भारत के प्रधानमंत्री और भारत के उपराष्ट्रपति 'किसान की बेटी' साक्षी मलिक के कुश्ती से संन्यास लेने पर चुप क्यों हैं. उन्होंने कहा कि जिसने देश के लिए पदक जीते हैं, उसे रिटायर होने के लिए मजबूर किया गया, क्योंकि बृजभूषण सिंह का साथी भारतीय कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष बन गया है.

पूर्व ओलंपियन और मुक्केबाज विजेंद्र सिंह भी WFI चुनाव और साक्षी मलिक के संन्यास को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह वास्तव में खेलों के लिए दुखद और काला दिन है, एक खिलाड़ी के रूप में मैं यह कह सकता हूं कि यह बहुत दुखद है कि 'किसान समुदाय' की एक बेटी ने केवल हारने और रिटायर होने के लिए लड़ाई लड़ी. क्या आपकी बेटियों और बहनों के साथ ऐसा हो रहा है. जब मैं जंतर-मंतर पर विरोध कर रहे पहलवानों का समर्थन करने गया तो कई लोगों ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की ओर से किया जाने वाला विरोध है, यह जाट समुदाय का विरोध है. सोचिए जब पदक विजेता इस तरह पीड़ित होंगे तो आम लोगों का क्या होगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम हर अखाड़े और स्टेडियम में जाएंगे. हम पहलवानों और खिलाड़ियों से उनकी सुरक्षा और उनकी आजीविका के बारे में बात करेंगे. विनेश फोगाट और उनके परिवार ने PM मोदी से मुलाकात की थी, लेकिन उन्हें कोई न्याय नहीं मिला.

बता दें कि राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मिमिक्री की आलोचना करते हुए इसे किसान और जाट के रूप में उनकी पृष्ठभूमि का अपमान बताया है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी इसे मुद्दा बनाया है. बीजेपी इस मुद्दे पर आक्रामक हो गई. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि जाट समुदाय को विपक्षी गठबंधन ने निशाना बनाया है. विपक्षी गठबंधन के नेता और टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी ने संसद की सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन के दौरान धनखड़ की मिमिक्री की थी. राहुल गांधी ने इस घटना का अपने फोन में वीडियो बना लिया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement