पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और कारोबारी धीरज साहू के ठिकानों से 350 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद होने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में 350 करोड़ रुपये नहीं देखे हैं. अगर आप मुझसे पूछें कि इसमें कितने शून्य होते हैं तो मुझे गिनना पड़ेगा.
कांग्रेस का इससे लेना-देना नहीं: चिदंबरम
चिदंबरम ने आगे कहा कि कांग्रेस का इससे कोई लेना-देना नहीं है. एक पार्टी सांसद के परिवार के स्वामित्व वाली डिस्टिलरी कंपनी के खिलाफ आईटी विभाग की छापेमारी के दौरान 351 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए.
उन्होंने कहा कि हम केवल एक पार्टी चलाते हैं, जहां एक पार्टी है और राजनीतिक उद्देश्यों के लिए पार्टी में सदस्य हैं. हमें इसकी चिंता नहीं है, ये एक व्यक्ति का बिजनेस है. वह जब समझाना चाहेगा, तब समझाएगा.
351 करोड़ की जब्ती हुई, MP को निलंबित नहीं किया, इंडिया गठबंधन को अमित शाह की फटकार
शराब कारोबारी हैं सांसद धीरज साहू
दरअसल, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू शराब कारोबारी हैं. ये छापेमारी उनकी कंपनी बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड से जुडे़ ठिकानों पर छह दिसंबर को शुरू हुई थी. धीरज साहू का परिवार शराब व्यवसाय से जुड़ा है. उनकी ओडिशा में शराब बनाने की कई फैक्ट्रियां हैं. संयुक्त पारिवारिक सहयोग से ये कारोबार चलाता है.
साहू ग्रुप पर टैक्स चोरी का आरोप
साहू ग्रुप पर टैक्स चोरी का आरोप है. इसी सिलसिले में 6 दिसंबर को छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई थी. इस छापेमारी में अब तक 351 करोड़ रुपये मिले हैं. इन गड्डियों को अलमारियों में रखा गया था. कैश की गिनती के काम में आयकर विभाग और विभिन्न बैंकों की लगभग 80 अधिकारियों की 9 टीमें जुटी थीं. इन्होंने 24 घंटे की शिफ्ट में काम किया.