scorecardresearch
 

Nupur Sharma Controversy: घरवालों को क्यों मिले अपराधी की सजा? बुलडोजर की कार्रवाई पर बोले दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता दिग्वजिय सिंह ने नूपुर शर्मा के बयान पर कहा कि दुनिया में जो बदनामी हुई है तो उसके लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से माफी मांगने की मांग की है.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)
दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नूपुर शर्मा विवाद पर बोले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
  • बीजेपी अध्यक्ष से की माफी की मांग

नूपुर शर्मा के बयान और जुमे की नमाज के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई हिंसा पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आजतक से खास बातचीत की है. दिग्विजय सिंह ने हिंसा और उसके बाद बुलडोजर की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा है कि इस तरह की हिंसा से सिर्फ और सिर्फ भाजपा को ही फायदा होगा. 

Advertisement

कांग्रेस नेता दिग्वजिय सिंह ने नूपुर शर्मा के बयान पर कहा कि दुनिया में जो बदनामी हुई है तो उसके लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि सस्पेंशन तो ठीक है. वह तो पार्टी का कदम हो गया लेकिन उससे जो रिएक्शन पूरे विश्व में हुआ है, जो बदनामी हुई है, उसके लिए जवाबदेह प्रधानमंत्री हैं. प्रधानमंत्री जी हर चीज पर बयान देते हैं तो इस पर मौन कैसे हैं? 

बीजेपी अध्यक्ष से माफी मांगने की मांग 

दिग्विजय सिंह ने इस मामले में बीजेपी अध्यक्ष को भी माफी मांगने की बात की. उन्होंने कहा कि जब यह बयान आया तो कई लोगों ने इस पर आपत्ति की, लेकिन उसका कोई संज्ञान नहीं लिया गया. जब खाड़ी देशों, मिडिल ईस्ट के देशों ने विरोध किया तो कहा कि यह फ्रिंज एलिमेंट है. अब यह फ्रिंज एलिमेंट कौन है? पहले प्रदेश के प्रवक्ता थे बाद में राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया. राष्ट्रीय प्रवक्ता का काम होता है पार्टी की विचारधारा को अभिव्यक्त करना. तो क्या यह फ्रिंज एलिमेंट है और अगर फ्रिंज एलिमेंट है तो इनकी नियुक्ति करने का दोष राष्ट्रीय अध्यक्ष पर है. उनको माफी मांगनी चाहिए.  

Advertisement

परिवार को न मिले एक व्यक्ति की सजा 

यूपी में हो रही बुलडोजर की कार्रवाई पर कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति ने जुर्म किया है तो उसकी सजा पूरे परिवार को क्यों मिलनी चाहिए. जिसने अपराध किया है, उसे ही दंड़ित करनी चाहिए. अगर कोई घर तोड़ा जाता है तो उसमें अपराधी अकेला नहीं रहता है, पूरा परिवार रहता है. उन्होंने प्रशासन से पूछा कि यह कौन सा कानून है? प्रशासन बताए उन्हें नोटिस दिया क्या? यह गलत है. 

बीजेपी पर डर का माहौल बनाने का आरोप 

दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर देश के लोगों को डराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस देश में अशांति फैलाने का लाभ किसे हो रहा है. क्या हमारा सनातन धर्म इसकी इजाजत देता है? कोई भी धार्मिक कार्य होता है तो पहले शांति पाठ किया जाता है. अशांति फैला कर भय और आतंक का माहौल बना कर भारतीय जनता पार्टी इस देश में लोगों को डराना धमकाना चाहती है. इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने किसी भी धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की है. 

 

Advertisement
Advertisement