scorecardresearch
 

'मणिपुर में विधानसभा सत्र क्यों नहीं बुला रहे राज्यपाल...', जयराम रमेश ने बताया संविधान के नियमों का उल्लंघन

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि आज मणिपुर विधानसभा के संवैधानिक रूप से अनिवार्य सत्र की आखिरी तारीख है. उन्होंने कहा, "संविधान के अनुच्छेद 174(1) के तहत यह स्पष्ट है कि विधानसभा सत्र के अंतिम सत्र और अगले सत्र के पहले सत्र के बीच छह महीने से अधिक का अंतर नहीं हो सकता."

Advertisement
X
कांग्रेस नेता जयराम रमेश. (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता जयराम रमेश. (फाइल फोटो)

मणिपुर में बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य में सियासी हलचल बढ़ गई है. इसी बीच, कांग्रेस ने   
संविधान के अनुच्छेद 174(1) का हवाला देते हुए कहा कि मणिपुर के राज्यपाल संविधान द्वारा अनिवार्य रूप से निर्धारित विधानसभा सत्र के लिए मणिपुर विधानसभा को क्यों नहीं बुला रहे हैं? जबकि इस अनुच्छेद के अनुसार, दो विधानसभा सत्रों के बीच छह महीने से अधिक का अंतर नहीं हो सकता है.

Advertisement

कांग्रेस ने लगाए ये आरोप

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि आज मणिपुर विधानसभा के संवैधानिक रूप से अनिवार्य सत्र की आखिरी तारीख है. उन्होंने कहा, "संविधान के अनुच्छेद 174(1) के तहत यह स्पष्ट है कि विधानसभा सत्र के अंतिम सत्र और अगले सत्र के पहले सत्र के बीच छह महीने से अधिक का अंतर नहीं हो सकता."

रमेश ने राज्यपाल से पूछा, "मणिपुर राज्यपाल अनुच्छेद 174(1) का उल्लंघन क्यों कर रहे हैं और मणिपुर विधानसभा को संवैधानिक रूप से निर्धारित सत्र के लिए क्यों नहीं बुला रहे हैं?" बता दें कि इस सत्र से पहले ही राज्य के सीएम एन बीरेन सिंह ने इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे से पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस सीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है. 

यह भी पढ़ें: सत्यब्रत, खेमचंद, बसंत या बिश्वजीत... एन बीरेन सिंह के बाद अब कौन होगा मणिपुर का नया CM

Advertisement

बीरेन सिंह पर लगाए ये आरोप

जयराम रमेश ने बीरेन सिंह के इस्तीफे पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने स्थिति को भांप लिया था. वो जानते थे कि उनरी सरकार गिर जाएगी. जबकि उनके इस्तीफे की मांग कांग्रेस लंबे समय से कर रही है. बता दें कि मणिपुर में पिछले 20 महीने से हिंसा जारी है. इस हिंसा के चलते हजारों लोगों को बेघर होना पड़ा है और 200 से अधिक लोगों की जान गई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement