कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को एक धमकी भरी कॉल मिली है. किसी ने उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करने के कारण धमकी भरा फोन किया है, जिसके खिलाफ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पुलिस में कंप्लेंट करने जा रहे हैं. शुक्रवार के दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में अपना भाषण दिया, जिसके जवाब में मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की आलोचना करते हुए एक प्रेस कांफ्रेंस की थी. इसके बाद ही उन्हें एक अनजान नम्बर से धमकी भरा फोन मिला है.
बताया जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे को धमकाते हुए आरोपी ने कहा कि ''मोदी के खिलाफ आलोचना क्यों कर रहे हो''. फिलहाल खड़गे इस धमकी भरे कॉल करने वाले के खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट करने जा रहे हैं.
अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना से लेकर, किसान आंदोलन और लोकतंत्र पर अपनी बात कही थी जिसकी आलोचना कांग्रेसी नेताओं द्वारा की गई. मोदी ने अपने भाषण में लोकतंत्र के ऊपर बोलते हुए कहा ''भारत का लोकतंत्र ऐसा नहीं जिसकी खाल हम उधेड़ सकते हैं, मैं डेरेक (ओ'ब्रायन) जी की बात सुन रहा था, बढ़िया-बढ़िया शब्दों का प्रयोग हो रहा था, मैं सुन रहा था, तो सोच रहा था कि ये बंगाल की बात है? कांग्रेस के हमारे (प्रताप सिंह) बाजवा साहब बोल रहे थे, मुझे लग रहा था थोड़ी देर में वे आपातकाल तक पहुंच जाएंगे''.
इसी भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि कानूनों की तारीफ भी की. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा ''कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए हमने कदम उठाया है. हर सरकार ने कृषि सुधारों की वकालत की है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किसानों को भारत में एक बाजार देने की बात कही थी, आपको गर्व करना चाहिए कि जो बात सिंह साहब ने कही थी, वो मोदी कर रहा है.''