scorecardresearch
 

'देश में वैक्सीन की कमी, पर वफादार और आज्ञाकारी स्वास्थ्य मंत्री मानेंगे नहीं', चिदंबरम का करारा वार

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कमी की वजह से वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी पड़ रही है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री इस बात से इनकार करेंगे.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम (फाइल फोटो-PTI)
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चिदंबरम ने ट्वीट कर किया हमला
  • 'देश में वैक्सीनेशन कम क्यों हो रहा?'

देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार में कमी आने पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने सरकार पर हमला किया है. पी. चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि वैक्सीन की कमी की वजह से वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी पड़ रही है, लेकिन वफादार स्वास्थ्य मंत्री इस बात से इनकार करेंगे. उन्होंने सवाल पूछा कि वैक्सीनेशन में कमी क्यों आ रही है?

Advertisement

पी. चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, "हर दिन वैक्सीनेशन की संख्या गिरती क्यों जा रही है? शुक्रवार को सिर्फ 11 लाख डोज दिए गए, इससे मई के डेली एवरेज में गिरावट आई है. जबकि, 2 अप्रैल को देश में 42 लाख डोज दिए गए थे."

उन्होंने डॉ. हर्षवर्धन का नाम लिए बगैर आगे कहा, "इसका एकमात्र कारण है वैक्सीन की कमी. पर इस बात में कोई शक नहीं है कि वफादार और आज्ञाकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री वैक्सीन की कमी से इनकार करेंगे."

देश में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हुआ था. तब से अब तक देश में 18.04 करोड़ लोग ही ऐसे हैं जिन्हें कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी हो गई है. 1 मई को देश में 18.26 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी, जबकि 14 मई को सिर्फ 11.04 लाख लोगों को ही वैक्सीन लगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement