कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि आप उनसे (मोदी सरकार) से कुछ भी पूछिए वे पीछे की ओर देखेंगे. उनसे पूछो कि ट्रेन हादसा क्यों हुआ? वे कहेंगे देखो कांग्रेस ने 50 साल पहले ये किया. ओडिशा में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है.
दरअसल, राहुल गांधी 1 हफ्ते के अमेरिका के दौरे पर हैं. वे यहां अलग अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं और मोदी सरकार पर जमकर हमलावर हैं. सोमवार को उन्होंने अमेरिका के न्यूयॉर्क में अप्रवासी भारतीयों को संबोधित किया. इस दौरान राहुल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनसे पूछिए टेक्स्ट बुक से आपने पीरियोडिक टेबल क्यों हटा दिया? वे तुरंत कहेंगे कांग्रेस ने 60 साल पहले ये किया था.
कार सिर्फ पीछे का शीशा देखने से नहीं चलती- राहुल
राहुल ने कहा, वे तुरंत जवाब देते हैं कि पीछे देखिए. अब आपको सोचना होगा. आप यहां सभी कार से आए हैं. सोचिए क्या होगा कि जब आप कार चलाते वक्त सिर्फ पीछे वाले शीशे पर देखें? क्या होगा? क्या आप कार चला पाएंगे. आपका एक के बाद एक एक्सीडेंट होगा. यात्री आप से पूछेंगे कि आप क्या कर रहे हैं?
पीएम मोदी कार पीछे देख कर चला रहे- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे कहा, यही पीएम मोदी की सोच है. वे भारत की कार चलाना चाहते हैं, लेकिन वे सिर्फ पीछे देख रहे हैं. वे सोच नहीं पा रहे हैं कि कार आगे क्यों नहीं बढ़ रही, बार बार क्यों टकरा रही है? यही बीजेपी और संघ की सोच है. आप मंत्रियों और प्रधानमंत्री को सुनिए, वे सिर्फ इतिहास की बात करते हैं. कोई फ्यूचर की बात नहीं कर रहा है. वे सिर्फ इतिहास के लिए लोगों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा, भारत में अलग-अलग विचारधाराओं की लड़ाई हो रही है. एक बीजेपी की और एक कांग्रेस की, एक तरफ नाथूराम गोडसे की विचारधारा है तो दूसरी तरफ महात्मा गांधी की विचारधार को हम आगे लेकर जा रहे हैं. गांधी जी ने अंग्रेजों से लड़ाई की, जो उस समय अमेरिका से भी बड़ी ताकत थे. आप लोग गांधी, आंबेडकर, पटेल, नेहरू के कदमों पर चल रहे हैं.