scorecardresearch
 

राहुल गांधी का तंज- ‘Crony-जीवी है जो, देश बेच रहा है वो’

आंदोलनजीवी पर छिड़ी बहस पर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है. राहुल गांधी ने भी अपने ट्वीट में ‘क्रोनी-जीवी’ शब्द का इस्तेमाल किया है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (PTI)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला
  • ट्वीट कर मोदी सरकार पर कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्यसभा में दिए गए संबोधन में एक नए शब्द ‘आंदोलनजीवी’ का चलन शुरू हुआ. अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसी मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है. राहुल गांधी ने भी अपने ट्वीट में ‘क्रोनी-जीवी’ शब्द का इस्तेमाल किया है.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘क्रोनी-जीवी है जो, देश बेच रहा है वो’. राहुल गांधी की ओर से इसी के साथ PSU बिक्री से जुड़े हैशटेग का इस्तेमाल किया गया.

Advertisement


आपको बता दें कि राहुल गांधी की ओर से लगातार मोदी सरकार को बजट के मसले पर घेरा जा रहा है. राहुल का आरोप है कि मोदी सरकार ने सिर्फ अपने अमीर दोस्तों के लिए बजट पेश किया है, इससे लोगों का कोई फायदा नहीं हुआ है. इससे पहले भी राहुल गांधी ने केंद्रीय बजट को क्रोनी-बजट करार दिया था.

पीएम मोदी ने ‘आंदोलनजीवी’ पर किया था वार
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में दिए अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि आजकल देश में एक नई जमात पैदा हुई है, जो आंदोलनजीवी है. देश में कुछ भी मसला चल रहा हो, ये आंदोलनजीवी वहां पहुंच जाते हैं. पीएम मोदी ने कहा था कि देश को इन आंदोलनजीवियों से बचकर रहना चाहिए.

पीएम मोदी के इस बयान पर काफी बवाल हुआ और विपक्ष की ओर से लगातार सरकार को घेरा गया. विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार आंदोलन करने वाले और आम लोगों के मुद्दों को उठाने वालों की आवाज दबाना चाह रही है.

आपको बता दें कि बुधवार को संसद में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन है. पीएम मोदी ने लोकसभा में संबोधन देंगे. साथ ही राहुल गांधी भी बजट के ऊपर चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement