scorecardresearch
 

मामा राहुल संग प्रियंका के बेटे का दिवाली Video, क्या ये रेहान राजीव वाड्रा की सॉफ्ट लॉन्चिंग है?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिवाली का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे अपने भांजे रेहान राजीव वाड्रा को दिखाते हुए नज़र आ रहे हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनावी मैदान में उतरने के तुरंत बाद आए इस वीडियो को लोग रेहान के "सॉफ्ट लॉन्च" के तौर पर देख रहे हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी और रेहान वाड्रा
राहुल गांधी और रेहान वाड्रा

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक्स पर एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो में राहुल गांधी 10 जनपथ आवास पर रंगाई-पुताई करने वाले मजदूरों से बात करते हुए उनके ब्रश पर भी हाथ आजमाते हुए नजर आए. खास बात यह रही कि इस दौरान उनके साथ उनके भांजे रेहान वाड्रा भी नजर आए.

Advertisement

'एक दिवाली उनके साथ, जिनकी मेहनत से रौशन है भारत!' के कैप्शन के साथ अपलोड किए इस वीडियो को देखकर इस बात की कयासबाजी तेज हो गई है कि प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा भी जल्द ही राजनीति में एंट्री ले सकते हैं. कांग्रेस के समर्थक और विरोधी दोनों ही लोग इस वीडियो को नेहरू-गांधी-वाड्रा परिवार के पांचवीं पीढ़ी के सदस्य के "सॉफ्ट लॉन्च" के रूप में देख रहे हैं.

विज़ुअल आर्टिस्ट और क्यूरेटर हैं रेहान

वीडियो की टाइमिंग दिलचस्प है क्योंकि यह रेहान की मां प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनावी राजनीति में उतरने के ठीक बाद आया है. राहुल गांधी द्वारा सीट खाली करने के बाद कुछ दिन पहले ही उन्होंने लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था.

यह भी पढ़ें: 'जब सभी ने मुंह मोड़ लिया तब वायनाड ने साथ दिया...', आजतक से बोलीं प्रियंका गांधी

Advertisement

24 वर्षीय रेहान वाड्रा की वेबसाइट के अनुसार, वह एक विज़ुअल आर्टिस्ट और क्यूरेटर हैं. वेबसाइट के अनुसार रेहान के विज़ुअल कार्यों में वन्यजीव और सड़क से लेकर व्यावसायिक फ़ोटोग्राफ़ी तक शामिल हैं. उन्होंने नई दिल्ली और मुंबई सहित कई जगहों पर उनके कार्यों की प्रदर्शनियां आयोजित हो चुकी हैं.

श्रमिकों से की बातचीत

वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं, "आमतौर पर हम जब दीवाली मनाते हैं, तो हम उन लोगों के बारे में बात नहीं करते, जिनकी वजह से हमारे घरों में खुशियां आती हैं. मैं आज उनसे बात करके, उनकी परेशानियां जानना चाहता हूं." वीडियो में ब्रश पर हाथ आजमाने के दौरान रेहान को राहुल की मदद करते हुए देखा जा सकता है, जबकि उनके चाचा 10, जनपथ बंगले पर काम करने वाले पेंटरों और श्रमिकों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रेहान वाड्रा की सामने आई पहली फोटो एग्जीबिशन, फोटोग्राफी को बताया पैशन

10 जनपथ बंगला सोनिया गांधी का निवास है. जब 2023 में राहुल गांधी को सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किया गया था तब से वह यहीं रह रहे हैं. राहुल ने अपने भांजे को यह भी बताया कि वह 10, जनपथ बंगले के बड़े प्रशंसक नहीं हैं, क्योंकि यहीं रहते हुए उनके पिता राजीव गांधी की मौत हुई थी. वीडियो में राहुल गांधी और कामगारों के बीच की बातचीत है, उनकी परेशानियों और दैनिक जीवन से जुड़े सवाल-जवाब भी हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement