हरियाणा के बहादुरगढ़ में आयोजित किसानों की महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम राष्ट्रव्यापी मार्च करेंगे, गुजरात जाएंगे. यह केंद्र द्वारा नियंत्रित है. भारत आजाद है, लेकिन गुजरात के लोग कैद हैं. अगर वे आंदोलन में शामिल होना चाहते हैं तो उन्हें जेल हो जाती है.
We will march nation-wide, go to Gujarat and set it free. It's controlled by Centre. India is free but people of Gujarat are imprisoned. If they want to join the movement, they are jailed. We are deciding on the date: BKU leader Rakesh Tikait during Mahapanchayat in Bahadurgarh pic.twitter.com/QZkvjDSf5X
— ANI (@ANI) February 12, 2021
राजस्थान के पदमपुर में किसानों की महापंचायत को राहुल गांधी संबोधित कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि पहला कृषि कानून मंडी को मारने का, दूसरा कानून जमाखोरी शुरू करने का और तीसरा कानून किसान के अदालत में जाने के हक़ को खत्म करने का है. जिस दिन ये कानून लागू हो गए ये जो धंधा 40% लोगों का है ये पूरा धंधा 2 लोगों के हाथ में चला जाएगा.
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses Kisan Mahapanchayat at Padampur, Rajasthan https://t.co/cyF7SOgwxw
— Congress (@INCIndia) February 12, 2021
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम पंचायती प्रणाली को मानने वाले लोग हैं. हम फैसलों के बीच में ना पंच बदलते हैं और न ही मंच बदलते हैं. हमारा दफ्तर सिंघु बार्डर पर ही रहेगा और हमारे लोग भी वहीं रहेंगे. जो सरकार की लाइन थी बातचीत करने की उसी लाइन पर वह बातचीत कर लें.
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
वादा तेरा वादा;वादे पे तेरे मारा गया किसान सीधा साधा;...शायद इसी वादे पर राजस्थान के किसान फंसे होंगे;किसानों ने बड़ी कीमत चुकाई है;राज्य में 2 वर्षों में दर्जनों किसानों ने यह वादा पूरा होने के इंतजार में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली;आइये.. परन्तु इसका जवाब दीजिये~ pic.twitter.com/Zu3Yaj9vg7
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) February 12, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान महापंचायत में कहा कि मोदी सरकार के नए कानून के बाद एक ही व्यक्ति पूरे देश में फसल और सब्जी के दाम तय करेगा. राहुल ने सवाल किया कि अगर एक ही कंपनी पूरे देश की फल-सब्जी बेचेगी, तो देश के गरीब किसान का क्या होगा. देश के छोटे व्यापारी इस कानून के आने के बाद कुछ नहीं कर पाएंगे.
राजस्थान में किसान महापंचायत में देश के अन्नदाता की आवाज को बुलंद करने के लिए पहुंचे श्री @RahulGandhi जी को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व स्मृति चिन्ह के रूप में हल भेंट करते हुए।
— Congress (@INCIndia) February 12, 2021
कांग्रेस किसानों की हर समस्या का हल निकालने के लिए लड़ाई जारी रखेगी।#RahulGandhiExposesBJP pic.twitter.com/gD60X5K8wR
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीलीबंगा यहां किसान महापंचायत में कहा कि मैंने संसद में कृषि कानूनों की सच्चाई को समझाया. राहुल गांधी ने यहां कहा कि इस देश की रक्षा सिर्फ किसान ही करते हैं, देश की 40 फीसदी जनता इसकी भागीदार है. हम खेती को किसी एक व्यक्ति का बिजनेस नहीं बनने देंगे. राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार के नए कानून के बाद कोई भी व्यक्ति कितनी भी फसल खरीद सकता है और अपने पास जमा कर सकता है.
इसे भी पढ़ें: खास है राहुल का राजस्थान दौरा, पिछले साल हुए विवाद के बाद पहली बार गहलोत-पायलट के साथ साझा करेंगे मंच
राहुल गांधी ने चीन मसले पर कहा कि कल रक्षा मंत्री ने संसद में अपनी बात कही, इसमें कुछ चीजें हैं जो साफ होनी चाहिए. भारत सरकार की पोजिशन मामले की शुरुआत में थी कि अप्रैल से पहले की स्थिति लागू की जाएगी, लेकिन अब रक्षा मंत्री ने आकर बयान दिया है. हमारी जगह फिंगर 4 पर है, लेकिन सरकार ने फिंगर 3 पर सहमति क्यों दी. प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने भारतीय जमीन को चीन के हवाले क्यों दिया.
राहुल गांधी ने डेपसांग मसले पर भी कहा कि वहां से चीनी सेना पीछे क्यों नहीं हटी है. ये साफ है कि देश के प्रधानमंत्री ने भारत की पवित्र जमीन चीन को पकड़ा दी है. राहुल बोले कि पीएम मोदी ने चीन के सामने माथा टेक दिया है.
Live- राष्ट्रीय सुरक्षा में मोदी सरकार की विफलता के बारे में मेरी प्रेस वार्ता। https://t.co/pLUQdKfzj0
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 12, 2021
12 फरवरी
11 बजे: दिल्ली से सूरतगढ़ पहुंचेंगे
11.40 बजे: पीलीबंगा में किसान महापंचायत
01.30 बजे: हनुमानगढ़ में स्वागत
02.50 बजे: पदमपुर में किसान महापंचायत
13 फरवरी
12.45 बजे: किशनगढ़ में स्वागत
01.30 बजे: तेजाजी महाराज मंदिर का दौरा
02.00 बजे: अजमेर के रुपनगढ़ में ट्रैक्टर रैली
03.30 बजे: नागौर में किसान महापंचायत
शुक्रवार सुबह राहुल गांधी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. कृषि कानून के मसले पर ही बीते दिन राहुल में लोकसभा में भाषण दिया था और बजट पर बोलने से इनकार कर दिया था.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का आज से दो दिवसीय राजस्थान दौरा शुरू हो रहा है. यहां कृषि कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन में राहुल हिस्सा लेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. शुक्रवार को राहुल गांधी श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में होंगे. जबकि शनिवार को एक ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेंगे.