scorecardresearch
 
Advertisement

राहुल बोले- नए कृषि कानून लागू हुए तो 40 फीसदी धंधा दो लोगों के हाथों में चला जाएगा

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 फरवरी 2021, 6:38 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के पदमपुर में किसानों की महापंचायत को संबोधित किया. राहुल ने कहा कि नए कृषि कानून लागू हुए तो 40 फीसदी धंधा दो लोगों के हाथों में चला जाएगा. इससे पहले हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में तीनों कृषि कानूनों को लेकर उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

हाइलाइट्स

  • कृषि कानून के मसले पर राहुल आक्रामक
  • चीन मसले पर दिल्ली में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • राजस्थान के पीलीबंगा में की रैली
  • कृषि कानून खेती बर्बाद कर देंगे: राहुल
6:38 PM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा के बहादुरगढ़ में किसानों की महापंचायत

Posted by :- Tirupati Srivastava
6:28 PM (4 वर्ष पहले)

राष्ट्रव्यापी मार्च करेंगेः राकेश टिकैत

Posted by :- Tirupati Srivastava

हरियाणा के बहादुरगढ़ में आयोजित किसानों की महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम राष्ट्रव्यापी मार्च करेंगे, गुजरात जाएंगे. यह केंद्र द्वारा नियंत्रित है. भारत आजाद है, लेकिन गुजरात के लोग कैद हैं. अगर वे आंदोलन में शामिल होना चाहते हैं तो उन्हें जेल हो जाती है.

4:39 PM (4 वर्ष पहले)

पहला कानून मंडी मारने का है....

Posted by :- Tirupati Srivastava

राजस्थान के पदमपुर में किसानों की महापंचायत को राहुल गांधी संबोधित कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि पहला कृषि कानून मंडी को मारने का, दूसरा कानून जमाखोरी शुरू करने का और तीसरा कानून किसान के अदालत में जाने के हक़ को खत्म करने का है. जिस दिन ये कानून लागू हो गए ये जो धंधा 40% लोगों का है ये पूरा धंधा 2 लोगों के हाथ में चला जाएगा. 

4:36 PM (4 वर्ष पहले)

पदमपुर में किसानों की महापंचायत में राहुल गांधी...

Posted by :- Tirupati Srivastava
Advertisement
4:25 PM (4 वर्ष पहले)

हमारा दफ्तर सिंघु बार्डर पर ही रहेगा...

Posted by :- Tirupati Srivastava

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम पंचायती प्रणाली को मानने वाले लोग हैं. हम फैसलों के बीच में ना पंच बदलते हैं और न ही मंच बदलते हैं. हमारा दफ्तर सिंघु बार्डर पर ही रहेगा और हमारे लोग भी वहीं रहेंगे. जो सरकार की लाइन थी बातचीत करने की उसी लाइन पर वह बातचीत कर लें. 

3:50 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष ने घेरा

Posted by :- Tirupati Srivastava

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. 
 

1:50 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर वार

Posted by :- Mohit Grover

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान महापंचायत में कहा कि मोदी सरकार के नए कानून के बाद एक ही व्यक्ति पूरे देश में फसल और सब्जी के दाम तय करेगा. राहुल ने सवाल किया कि अगर एक ही कंपनी पूरे देश की फल-सब्जी बेचेगी, तो देश के गरीब किसान का क्या होगा. देश के छोटे व्यापारी इस कानून के आने के बाद कुछ नहीं कर पाएंगे.

1:46 PM (4 वर्ष पहले)

पीलीबंगा की किसान महापंचायत में राहुल गांधी

Posted by :- Mohit Grover

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीलीबंगा यहां किसान महापंचायत में कहा कि मैंने संसद में कृषि कानूनों की सच्चाई को समझाया. राहुल गांधी ने यहां कहा कि इस देश की रक्षा सिर्फ किसान ही करते हैं, देश की 40 फीसदी जनता इसकी भागीदार है. हम खेती को किसी एक व्यक्ति का बिजनेस नहीं बनने देंगे. राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार के नए कानून के बाद कोई भी व्यक्ति कितनी भी फसल खरीद सकता है और अपने पास जमा कर सकता है. 

 

12:31 PM (4 वर्ष पहले)
Advertisement
12:30 PM (4 वर्ष पहले)

किसान पंचायत में जुटने लगे हैं ट्रैक्टर

Posted by :- Mohit Grover
9:12 AM (4 वर्ष पहले)

चीन मसले पर राहुल गांधी का सरकार पर वार

Posted by :- Mohit Grover

राहुल गांधी ने चीन मसले पर कहा कि कल रक्षा मंत्री ने संसद में अपनी बात कही, इसमें कुछ चीजें हैं जो साफ होनी चाहिए. भारत सरकार की पोजिशन मामले की शुरुआत में थी कि अप्रैल से पहले की स्थिति लागू की जाएगी, लेकिन अब रक्षा मंत्री ने आकर बयान दिया है. हमारी जगह फिंगर 4 पर है, लेकिन सरकार ने फिंगर 3 पर सहमति क्यों दी. प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने भारतीय जमीन को चीन के हवाले क्यों दिया.

राहुल गांधी ने डेपसांग मसले पर भी कहा कि वहां से चीनी सेना पीछे क्यों नहीं हटी है. ये साफ है कि देश के प्रधानमंत्री ने भारत की पवित्र जमीन चीन को पकड़ा दी है. राहुल बोले कि पीएम मोदी ने चीन के सामने माथा टेक दिया है.
 

9:06 AM (4 वर्ष पहले)

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE

Posted by :- Mohit Grover

 

8:43 AM (4 वर्ष पहले)

राहुल गांधी का राजस्थान दौरा...

Posted by :- Mohit Grover

12 फरवरी
11 बजे: दिल्ली से सूरतगढ़ पहुंचेंगे
11.40 बजे: पीलीबंगा में किसान महापंचायत
01.30 बजे: हनुमानगढ़ में स्वागत
02.50 बजे: पदमपुर में किसान महापंचायत

13 फरवरी
12.45 बजे: किशनगढ़ में स्वागत
01.30 बजे: तेजाजी महाराज मंदिर का दौरा
02.00 बजे: अजमेर के रुपनगढ़ में ट्रैक्टर रैली
03.30 बजे: नागौर में किसान महापंचायत

7:34 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Mohit Grover

शुक्रवार सुबह राहुल गांधी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. कृषि कानून के मसले पर ही बीते दिन राहुल में लोकसभा में भाषण दिया था और बजट पर बोलने से इनकार कर दिया था.

Advertisement
7:34 AM (4 वर्ष पहले)

राहुल का राजस्थान दौरा

Posted by :- Mohit Grover

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का आज से दो दिवसीय राजस्थान दौरा शुरू हो रहा है. यहां कृषि कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन में राहुल हिस्सा लेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. शुक्रवार को राहुल गांधी श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में होंगे. जबकि शनिवार को एक ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेंगे.

Advertisement
Advertisement