scorecardresearch
 

कांग्रेस ने पूछा- देश में कौन मंगा रहा है करोड़ों की ड्रग्स, क्या सो रही हैं एजेंसियां?

गुजरात के पोर्ट पर पकड़े गए ड्रग्स के मसले पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार से सवाल किया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पूछा कि एजेंसियां क्या कर रही हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात पोर्ट ड्रग्स मामले में कांग्रेस का वार
  • केंद्र से पूछा क्या कर रही हैं एजेंसियां?: कांग्रेस

Gujarat Drug Bust: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर भारी मात्रा में ड्रग्स पकड़े जाने के मामले पर कांग्रेस (Congress) पार्टी ने केंद्र सरकार को घेरा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सवाल किया है कि आखिर देश में इतना ड्रग्स कौन मंगा रहा है और जांच एजेंसियां क्या कर रही हैं. 

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस पूरे विवाद पर बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कांग्रेस नेता ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा ड्रग्स घोटाला सामने आया है, पोर्ट पर 21 हज़ार करोड़ रुपये का हेरोइन पकड़ी गई हैं और जो नहीं पकड़ी गई हैं वो कहां पर है. 

कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि आखिर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, ED, DRI सब सोए क्यों पड़े हैं. जिस मुंद्रा पोर्ट पर ये सब पकड़ा गया है, उसका संचालन अदानी ग्रुप के पास है ऐसे में जांच क्यों नहीं हो रही है.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हेरोइन ड्रग्स की यह खेप पकड़ी ही नहीं गई और अब बाजार में हिंदुस्तान के नौजवानों को नशे की आग में झोंक रही है. यह भी याद रहे कि जुलाई, 2021 में भी दिल्ली पुलिस ने भी 354 किलो हेरोइन की 2,500 करोड़ रुपए लागत की ड्रग्स रिकवर की थी. मई महीने में भी दिल्ली पुलिस ने 125 किलो हेरोइन पकड़ी थी.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सवाल ये है कि देश में कौन मगरमच्छ है जो 21,000 करोड़ और 1,75,000 करोड़ रुपए की दुनिया की सबेस अधिक हेरोइन ड्रग्स मंगवा रहा है. 

कांग्रेस ने पूछे ये सवाल

1)   1,75,000 करोड़ के 25,000 किलो हेरोइन ड्रग्स कहां गए?
2)   नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, डीआरआई, ईडी, सीबीआई, आईबी, क्या सोए पड़े हैं या फिर उन्हें मोदीजी के विपक्षियों से बदला लेने से फुर्सत नहीं?
3)   क्या यह सीधे-सीधे देश के युवाओं को नशे में धकेलने का षड़यंत्र नहीं?
4)   क्या यह राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, क्योंकि यह सारे ड्रग्स के तार तालिबान और अफगानिस्तान से जुड़े हैं?
5)   क्या ड्रग माफिया को सरकार में बैठे किसी सफेदपोश का और सरकारी एजेंसियों का संरक्षण प्राप्त है?
6)   अदानी मुंद्रा पोर्ट की जांच क्यों नहीं की गई?
7)   क्या प्रधानमंत्री और सरकार देश की सुरक्षा में फेल नहीं हो गए हैं? क्या ऐसे में पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज का कमीशन बना जांच नहीं होनी चाहिए?

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement