रूस-यूक्रेन जंग के बीच फंसे हजारों भारतीय नागरिकों के मुद्दे पर विदेश मंत्रालय (MEA ) की सलाहकार समिति (consultative committee meeting) की बैठक हुई. बैठक के 21 सदस्यों में से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित सिर्फ 9 सदस्य ही उपस्थित हुए. बैठक के दौरान राहुल ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों का मुद्दा उठाया.
कांग्रेस ने यूक्रेन के मसले पर संयुक्त राष्ट्र के UNGA में सरकार के फैसले का समर्थन किया. राहुल गांधी ने बैठक के दौरान पाकिस्तान और चीन का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि दोनों ही देश रूस के करीब आते जा रहे हैं. लेकिन यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालना हमारी प्राथमिकता है. सरकार ने बैठक में मौजूद नेताओं से अगले कुछ दिनों में सभी भारतीय नागरिकों को निकालने का वादा किया.
दो घंटे तक चली बैठक का आयोजन दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू भवन में किया गया था. बैठक के दौरान शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय छात्रों की वतन वापसी का मुद्दा हमारी प्राथमिकता है. इस मुद्दे पर सभी पार्टियां एक हैं. उन्होंने सरकार के प्रेजेंटेशन पर सहमति व्यक्त की.
बैठक के दौरान YSR कांग्रेस के सांसद डॉ. बीसेटी वेंकट सत्यवती ने कहा कि राजनीति से अलग हटकर इस मुद्दे पर हम सभी एकमत हैं. हमें हमारे देश के सभी नागरिकों को जल्द से जल्द वहां से निकालकर भारत वापस लाना चाहिए.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि हम सभी इस मुद्दे पर एकमत हैं. इस मसले पर सलाहकार समिति की बैठक बुलाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने बैठक में हमारी सभी शंकाओं का समाधान किया. किसी भी देश की विदेश नीति को इस तरह ही चलाना चाहिए.