scorecardresearch
 

कांग्रेस में नहीं थमा विवाद! कपिल सिब्बल ने किया सिद्धांतों की लड़ाई का ट्वीट

पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने एक और ट्वीट करके बता दिया कि कांग्रेस के भीतर हालात अभी ठीक नहीं हुए हैं. हालांकि, सिब्बल के ट्वीट में कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं है, लेकिन इशारों-इशारों में कई अहम बातें कह दी.

Advertisement
X
कपिल सिब्बल (फाइल फोटो-PTI)
कपिल सिब्बल (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चिट्ठी लिखने वाले नेताओं में शामिल थे सिब्बल
  • सिब्बल ने कहा था- पद नहीं, ये देश की बात है

कांग्रेस में नेतृत्व विवाद जारी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने एक और ट्वीट करके बता दिया कि पार्टी के भीतर हालात अभी ठीक नहीं हुए हैं. हालांकि, सिब्बल के ट्वीट में कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं है, लेकिन इशारों-इशारों में कई अहम बातें कह दी. सिब्बल ने सिद्धांतों की लड़ाई का जिक्र किया है.

Advertisement

कपिल सिब्बल ने कहा, 'जब सिद्धांतों के लिए लड़ रहे हैं, जिन्दगी में, राजनीती में, न्याय में, सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर, विपक्ष अक्सर स्वैच्छिक होता है, समर्थन अक्सर प्रबंधित होता है.' इससे पहले सिब्बल ने कहा था कि यह एक पद के बारे में नहीं है. यह मेरे देश के बारे में है, जो सबसे ज्यादा मायने रखता है.

गौरतलब है कि कपिल सिब्बल उन 23 नेताओं में शुमार थे, जिन्होंने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर संगठन में बदलाव की मांग की थी. इस चिट्ठी को लेकर काफी बवाल हुआ था. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी ने चिट्ठी की टाइमिंग पर सवाल उठाया था और इन नेताओं पर बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगा दिया था.

इसके बाद कपिल सिब्बल ने एक ट्वीट करके राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि 30 साल तक बीजेपी के पक्ष में कोई बयान नहीं देने पर भी मुझ पर मिलीभगत का आरोप लगाया गया. हालांकि, बाद में कपिल सिब्बल ने ट्वीट को डिलीट कर दिया था और कहा था कि राहुल गांधी ने मुझसे बात करके बताया कि उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है.

Advertisement

सोनिया बनीं रहेंगे अंतरिम अध्यक्ष
चिट्ठी के बाद सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने की बात कही, लेकिन पार्टी में कई बड़े नेताओं ने उन्हें ऐसा ना करने को कहा. अंत में ये तय हुआ कि सोनिया गांधी ही अभी अध्यक्ष पद पर बनी रहेंगी. पार्टी की ओर से अगले 6 महीने में नए अध्यक्ष की तलाश पूरी की जाएगी, कांग्रेस के अधिवेशन में इसका ऐलान हो सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement