scorecardresearch
 

संसद में आर्थिक मंदी का मुद्दा उठाएगी कांग्रेस, पैनल ने तय की रणनीति

कांग्रेस नेताओं ने 14 सितंबर से शुरू हो जा रहे संसद सत्र में प्रश्नकाल और अन्य ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की अनुमति नहीं देने के फैसले का विरोध करने का निर्णय लिया.

Advertisement
X
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस संसदीय पैनल की बैठक में निर्णय
  • प्रश्नकाल न होने का भी करेगी विरोध
  • बैठक में शामिल हुए आजाद और अधीर

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले पार्टी में तूफान खड़ा हो गया था. असंतुष्ट नेताओं ने सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में नेतृत्व के स्तर पर आमूलचूल बदलाव और सांगठनिक चुनाव कराने की मांग की थी. गांधी परिवार के समर्थक नेताओं ने असंतुष्ट नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. सीडब्ल्यूसी की हंगामेदार रही बैठक के 10 दिन बाद फिर से असंतुष्ट नेता और गांधी परिवार के समर्थक नेता एक मंच पर थे.

Advertisement

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में संसद के शुरू हो रहे मॉनसून सत्र के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक में कांग्रेस नेताओं ने 14 सितंबर से शुरू हो जा रहे संसद सत्र में प्रश्नकाल और अन्य ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की अनुमति नहीं देने के फैसले का विरोध करने का निर्णय लिया. इसके लिए कांग्रेस, समान विचारधारा वाले अन्य दलों से भी बात करेगी.

इस बैठक में राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, विपक्ष के उपनेता आनंद शर्मा और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल हुए. संसदीय पैनल ने कोरोना के कारण प्रश्नकाल की अनुमति नहीं देने के सरकार के फैसले का समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर विरोध करने का निर्णय लिया है. पैनल में शामिल नेताओं ने उन मुद्दों पर चर्चा की, जिन्हें संसद में कांग्रेस पार्टी उठाएगी.

Advertisement

संसदीय पैनल ने कोरोना वायरस की महामारी के कारण आर्थिक मंदी का मुद्दा प्रमुखता से उठाने का निर्णय लिया. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने वीडियो संदेश के जरिए मोदी सरकार पर हमला कर इसके लिए पृष्ठभूमि भी तैयार कर दी है. इसके अलावा कांग्रेस चीन के साथ लद्दाख में विवाद, लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के हालात, कोरोना महामारी, शहरी गरीब और ग्रामीण आबादी पर लॉकडाउन के प्रभाव से जुड़े विषय भी संसद में उठाएगी.

 

Advertisement
Advertisement