कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और कारोबारी धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. ये छापेमारी झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 9 ठिकानों पर चल रही है. आईटी की इस रेड में अब तक 351 करोड़ रुपए मिले हैं. इन सबके बीच धीरज साहू का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. इसमें वे कालेधन को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कह रहे हैं कि लोग इतना कालाधन कहां से जमा कर लेते हैं. बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने धीरज साहू पर चुटकी ली है.
धीरज साहू ने क्या किया था ट्वीट?
धीरज साहू ने ट्वीट कर कहा था, नोटबंदी के बाद भी देश में इतना कालाधन और भ्रष्टाचार देखकर मन व्यथित हो जाता है. मेरी तो समझ में नहीं आता कि कहां से लोग इतना काला धन जमा कर लेते है? अगर इस देश में भ्रष्टाचार कोई जड़ से खत्म कर सकता है, तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही है. अमित मालवीय ने धीरज साहू के ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा कि धीरज प्रसाद साहू का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है.
Dhiraj Prasad Sahu has a dark sense of humour. 😂#CorruptionKiDukan pic.twitter.com/2esDCyip1O
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 10, 2023
6 दिसंबर से चल रही छापेमारी
दरअसल, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू शराब कारोबारी हैं. ये छापेमारी उनकी कंपनी बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड से जुडे़ ठिकानों पर हो रही है. बौद्ध डिस्टिलरी राज्यसभा सांसद धीरज साहू के परिवार की कंपनी है. धीरज साहू का परिवार शराब व्यवसाय से जुड़ा है. उनकी ओडिशा में शराब बनाने की कई फैक्ट्रियां हैं. संयुक्त पारिवारिक सहयोग से ये कारोबार चलाता है.
साहू ग्रुप पर टैक्स चोरी का आरोप है. इसी सिलसिले में 6 दिसंबर को छापेमार कार्रवाई शुरू हुई थी. इस छापेमारी में अब तक 351 करोड़ रुपये मिले हैं. इन गड्डियों को अलमारियों में रखा गया था. कैश की गिनती के काम में आयकर विभाग और विभिन्न बैंकों की लगभग 80 अधिकारियों की 9 टीमें जुटी थीं. इन्होंने 24 घंटे की शिफ्ट में काम किया.
पीएम मोदी ने बताई गारंटी
पीएम मोदी ने धीरज साहू के यहां छापे की खबर शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, 'देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें. जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है'.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, कांग्रेस सांसद के घर में सैंकड़ों-करोड़ रुपये मिले, पर पूरा INDI Alliance इस भ्रष्टाचार पर मौन है. और जब मोदी सरकार इनके भ्रष्टाचार को पकड़ती है, तब ये लोग एजेंसियों के दुरुपयोग का प्रोपेगेंडा चलाते हैं.
'धीरज साहू की गिरफ्तारी की मांग'
बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को पूरे झारखंड में जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया और कांग्रेस सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी की मांग की. रांची में राजभवन के पास बीजेपी के विरोध प्रदर्शन में स्थानीय विधायक सीपी सिंह ने आरोप लगाया कि लूट, घोटाले और भ्रष्टाचार में संलग्न रहना कांग्रेस की परंपरा रही है. उन्होंने कहा, कांग्रेस भ्रष्टाचार को संरक्षण देती है. इसलिए, इसे उजागर करना और देश से इसे खत्म करना बीजेपी का कर्तव्य है. चाईबासा, जमशेदपुर और बोकारो समेत कई अन्य जिला मुख्यालयों में विरोध रैलियां और धरने आयोजित किए गए.