कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को एक चिट्ठी लिखी है. राहुल ने यह चिट्ठी वायनाड में एक आदिवासी युवक विश्वनाथन की कथित आत्महत्या के मामले की जांच के संबंध में लिखी है. उन्होंने विश्वनाथन का जिक्र करते हुए पत्र में लिखा है कि 8 साल के लंबे इंतजार के बाद विश्वनाथन ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया और कुछ ही दिनों बाद ही उसकी लाश कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के पास लटकी मिली.
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को लिखे पत्र में राहुल गांधी ने लिखा, 'विश्वनाथन के परिवार का आरोप है कि 9 फरवरी को उस पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की गई. उस दिन के बाद से ही वह लापता हो गया और अगले ही दिन 10 फरवरी को मेडिकल कॉलेज के पास उसकी लाश एक पेड़ से लटकी मिली.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी बताया गया है. इस मामले में पुलिस दावा कर रही है कि चोरी का आरोपी होने के कारण अपमान के चलते विश्वनाथन ने आत्महत्या कर ली. राहुल गांधी ने इस मामले की विस्तृत जांच की मांग करते हुए लिखा कि उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की है.
राहुल गांधी ने सीएम से विश्वनाथन की मौत के दौरान बनी परिस्थितियों की जांच शुरू कराने और निष्पक्ष जांच के आदेश देने के साथ-साथ दोबारा पोस्टमार्टम कराने का अनुरोध किया.
राहुल गांधी ने सीएम से यह भी मांग की कि विश्वनाथन की मौत की जांच के दौरान की गई लापरवाही की भी जांच कराई जाए. उन्होंने सीएम से मानवीय आधार पर परिवार के किसी एक शख्स को नौकरी के साथ-साथ पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की.
बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो याक्रा निकालकर चर्चा में रहे थे. यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर के श्रीनगर में खत्म हुई थी. कांग्रेस के मुताबिक देश में बढ़ रही नफरत के खिलाफ कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी.