कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा के साथ वायरल हो रहीं अपनी तस्वीरों को लेकर बयान दिया है. थरूर ने तस्वीरें वायरल करने की हरकत को निम्न स्तर की राजनीति बताया है. थरूर ने दावा किया है कि तस्वीरें एक बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान ली गई थीं. उन्होंने कहा,'फोटो को जानबूझकर इस तरह से पेश किया जा रहा है कि वह किसी गुप्त मीटिंग के फोटो हों. उन्होंने यह भी कहा कि महुआ मोइत्रा उनसे उम्र में कई साल छोटी हैं और वह उन्हें बच्चे की तरह देखते हैं.'
थरूर ने केरल के कोट्टायम में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि फोटो वायरल करना बेहद निम्न स्तर की राजनीति है. उन्होंने कहा,'फोटो जन्मदिन सेलिब्रेशन के मौके पर ली गईं. लेकिन मेरे लिए वह बच्ची जैसी ही हैं. वह मुझसे 10 से 20 साल छोटी हैं. थरूर के कहा कि जन्मदिन की सेलिब्रेशन पार्टी में 15 लोग मौजूद थे. मेरी बहन को भी आमंत्रित किया गया था, और वह उपस्थित भी थीं. हालाँकि, कुछ लोगों ने जानबूझकर दूसरों को हटा दिया और फोटो को गुप्त मीटिंग की तरह प्रस्तुत किया. जो भी सोच रहा है कि तस्वीरें गुप्त मीटिंग की हैं, उसे यह भी सोचना चाहिए कि फोटो किसने खींची होंगी.'
थरूर बोले- ट्रोल्स पर ध्यान नहीं देता
थरूर ने ऑनलाइन ट्रोल्स निंदा करते हुए कहा कि वह ट्रोल्स को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता लोगों के लिए काम करना है. बता दें कि इससे पहले टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा भी बीजेपी की 'ट्रोल सेना' पर उनकी निजी तस्वीरें प्रसारित करने का आरोप लगा चुकी हैं.
महुआ ने कहा- बाकी लोगों को भी दिखाओ
महुला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा था कि बंगाल की महिलाएं जीवन जीती हैं. झूठ नहीं. बता दें कि इन तस्वीरों में महुआ को सिगार पकड़े हुए दिखाय गया था. फोटो के जवाब में महुआ ने कहा था कि तस्वीर में शामिल बाकी लोगों को क्यों हटा दिाय गया है, जो रात के खाने के समय वहां मौजूद थे. अगर दिखाना ही है तो सभी लोगों की फोटो दिखाई जाए.