scorecardresearch
 

सरकार का स्टार्स से इस तरह ट्वीट कराना दुर्भाग्यपूर्ण, देश की इमेज को लगी चोट: शशि थरूर

पॉपस्टार रिहाना से लेकर एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग तक ने इसपर बयान दिया, तो भारत की ओर से बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी मैदान में उतरे. अब कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने इसपर प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने जताई आपत्ति (PTI)
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने जताई आपत्ति (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसान आंदोलन पर ग्लोबल बनाम देसी सेलेब्रिटी
  • शशि थरूर ने जताई आपत्ति, कृषि कानून वापस लेने की मांग

कृषि कानून के मसले पर किसानों का आंदोलन जारी है और इसको लेकर विदेशी सेलेब्रिटीज ने ट्वीट किया है. पॉपस्टार रिहाना से लेकर एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग तक ने इसपर बयान दिया, तो भारत की ओर से बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी मैदान में उतरे. अब कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने इसपर प्रतिक्रिया दी है.

शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि भारत सरकार द्वारा भारतीय सेलेब्रिटीज का इस तरह ट्वीट करना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. भारत की इमेज को ग्लोबल मंच पर जिस तरह चोट पहुंची है, वो किसी क्रिकेटर के ट्वीट से ठीक नहीं पहुंची है. 

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने लिखा कि भारत सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए, किसानों की समस्या का हल निकालना चाहिए और उसी से ही भारत एकजुट हो जाएगा. 

Advertisement

देखें आजतक LIVE TV

शशि थरूर ने कहा कि सरकार द्वारा संसद में किसानों के मसले पर बहस भी नहीं कराई जा रही है, उस विषय को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ ही जोड़ा जा रहा है. संसद में लोगों की आवाज को उठाना काफी जरूरी है.

आपको बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर रिहाना के ट्वीट के बाद से ही कई अंतरराष्ट्रीय सेलेब्रिटी ने इसपर ट्वीट किया. इसी के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा था कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को देश के आंतरिक मामले में नहीं बोलना चाहिए, कुछ भी कहने से पहले तथ्यों को जांच लेना चाहिए.

सरकार के ट्वीट के बाद ही बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई सितारों ने लगातार ट्वीट किया. सितारों की ओर से भारत के खिलाफ जारी प्रोपेगेंडा का विरोध किया गया. ट्वीट करने वालों में अक्षय कुमार, अजय देवगन, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली समेत अन्य स्टार्स शामिल हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement