scorecardresearch
 

'इकोनॉमिक्स के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट से पूछ लीजिए', चिदंबरम ने तमिलनाडु के फंड आवंटन पर PM मोदी को घेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में एक जनसभा में दावा किया कि एनडीए सरकार ने 2014 से पहले की तुलना में राज्य के विकास के लिए तीन गुना अधिक धन आवंटित किया है. हालांकि, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने इस दावे को खारिज करते हुए बताया कि फंड आवंटन में बढ़ोतरी एक सामान्य प्रक्रिया है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तमिलनाडु के दौरे पर थे. इस दौरान रामेश्वरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 के बाद केंद्र की एनडीए नेतृत्व वाली सरकार ने तमिलनाडु को 2004 से 2004 की अवधि की तुलना में प्रदेश के विकास के लिए तीन गुना अधिक धनराशि आवंटित किया है. पीएम मोदी के इस दावे को कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने खारिज कर दिया है. 

Advertisement

पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री के दावे पर क्या कहा?

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने सोशल मीडिया एक्स पर पीएम मोदी के दावे को खारिज करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैबिनेट मंत्री यह बात लगातार कह रहे हैं कि केंद्र की एनडीए सरकार 2014 से 2024 तक तमिलनाडु को 2004 से 2014 की तुलना में तीन गुना अधिक धनराशि आवंटित की है. लेकिन, ऐसा है नहीं. 

उदाहरण के लिए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रेलवे प्रोजेक्ट्स के लिए तमिलनाडु को सात गुना पैसा आवंटित किया गया. लेकिन, पहले साल के इकोनॉमिक्स छात्र से भी पूछेंगे तो वो बता देंगे कि आर्थिक मापदंड हमेशा पिछले वर्षों से अधिक होंगे. भारत का जीडीपी पहले की तुलना में बड़ा हुआ है. केंद्र का बजट पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ा. केंद्र सरकार का खर्च भी पिछले साल की तुलना में बढ़ा है. आप भी एक साल बड़े हुए हैं. लेकिन, असल सवाल तो यह है कि क्या यह फंड GDP के अनुपात में बढ़ा है? या कुल खर्च के अनुपात में? 

Advertisement

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का केंद्र पर आरोप

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कई बार केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाए हैं कि राज्य सरकार की नीतियों के असहमति के कारण प्रदेश का फंड जानबूझकर रोका जाता है. हाल में ही डीएमके ने आरोप लगाया था कि नई शिक्षा नीति 2020 के विरोध करने की वजह से 2000 करोड़ रुपये का फंड रोक दिया गया.

यह भी पढ़ें: 'तमिलनाडु के नेता तमिल में हस्ताक्षर नहीं करते...', भाषा विवाद के बीच पीएम मोदी का स्टालिन पर तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?

रामेश्वरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से पहले तमिलनाडु को रेलवे के लिए हर साल 900 करोड़ रुपये मिलते थे. इस साल तमिलनाडु रेल बजट 6000 करोड़ रुपये को पार कर गया है. केंद्र सरकार राज्य में 77 रेलवे स्टेशनों का मॉडर्नाइजेशन कर रही है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामेश्वरम में नए पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन किया. यह एशिया का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे समुद्र पुल है, जो 2.8 किलोमीटर लंबा है और रामेश्वरम को मंडपम से जोड़ता है. प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में लगभग 8300 करोड़ रुपये की रेल और सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement