scorecardresearch
 

'आपके राज में मणिपुर न एक है, न सेफ है...', कांग्रेस अध्यक्ष का केंद्र सरकार पर हमला

कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा, आपकी डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में मणिपुर न एक है, न सेफ है. मई 2023 से मणिपुर एक अकल्पनीय दर्द, बंटवारे और हिंसा से गुजर रहा है. जिसने यहां के लोगों का भविष्य खराब कर दिया है. हम इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहे हैं कि ऐसा लगता है कि बीजेपी जानबूझकर मणिपुर को जलाना चाहती है, क्योंकि वह अपनी घृणित बंटवारे की  राजनीति करती है.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे. (फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे. (फाइल फोटो)

मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में न तो एक है, न सेफ है.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा, आपकी डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में मणिपुर न एक है, न सेफ है. मई 2023 से मणिपुर एक अकल्पनीय दर्द, बंटवारे और हिंसा से गुजर रहा है. जिसने यहां के लोगों का भविष्य खराब कर दिया है. हम इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहे हैं कि ऐसा लगता है कि बीजेपी जानबूझकर मणिपुर को जलाना चाहती है, क्योंकि वह अपनी घृणित बंटवारे की  राजनीति करती है.

'पूर्वोत्तर राज्यों की ओर फैल रही है हिंसा'

खड़गे ने लिखा कि मणिपुर में 7 नवंबर से अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है. हिंसा लगातार कई इलाकों के साथ-साथ पूर्वोत्तर राज्यों की ओर फैलती जा रही है.

उन्होंने केंद्र सरकार पर मणिपुर में असफल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भविष्य में जब भी आप मणिपुर का दौरा करेंगे तो राज्य के लोग आपको कभी माफ नहीं करेंगे और ये नहीं भूलेंगे कि आपने उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया था. साथ ही हिंसा को रोकने के लिए समाधान खोजने के लिए कभी उनके राज्य में कदम नहीं रखा.

Advertisement

वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष उम्रदराज हैं. लेकिन वह सच बोलने की हिम्मत नहीं करते. उसी सच्चाई से अवगत कराने, मैं यहां आया हूं.

योगी ने किया पटलवार

योगी ने दावा करते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन के गांव को 1947 में हैदराबाद के निजाम ने जला दिया था. उनकी मां, बहन और चाची की आग में जलकर मौत हो गई थी. और जब मैं ये कहता हूं, बंटोंगे तो कटोंगे तो खड़गे को बुरा लगने लगता है. खड़गे जी सच्चाई को स्वीकार कीजिए. जनता जर्दान को सच बताइए कि निजाम था कौन. सीएम योगी ने ये बातें महाराष्ट्र में एक जनसभा में बोली हैं.

आपको बता दें कि बीते शनिवार को मणिपुर में फिर से हिंसा भड़क गई और गुस्साई भीड़ ने कई विधायकों के घरों में तोड़फोड़, आगजनी कर दी. ये गुस्साई भीड़ सीएम बीरेन सिंह के आवास की ओर बढ़ रही थी. तभी पुलिस ने बल का उपयोग कर भीड़ को रोका. वहीं, रविवार को पुलिस ने इस मामले में 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है  और इंफाल में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement