कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होना है. आज नामांकन के आखिरी दिन शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे ने पर्चा भरा. लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ यही दो नेता मैदान में नहीं हैं. इन दोनों के अलावा झारखंड के कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी ने भी शुक्रवार को नामांकन किया. भले ही मल्लिकार्जुन खड़गे का पलड़ा भारी बताया जा रहा हो, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार होने के चलते अब मुकाबला त्रिकोणीय जरूर हो गया है.
झारखंड कांग्रेस नेता के एन त्रिपाठी ने कहा, ''मैंने आज पार्टी अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन किया. पार्टी नेताओं का जो भी निर्णय होगा उसका सम्मान करूंगा.'' इससे पहले केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नामांकन दाखिल किया.
कौन हैं के एन त्रिपाठी ?
कृष्णानंद त्रिपाठी उर्फ केएन त्रिपाठी झारखंड से हैं. वे राजनीति में आने से पहले एयरफोर्स में थे. वे सेना की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए. 2005 में कांग्रेस के टिकट पर डालटनगंज सीट से चुनाव लड़े. हालांकि, इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2009 में फिर डालटनगंज सीट से चुनाव लड़े और जीत हासिल की. इसके बाद उन्हें राज्य सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया. हालांकि, 2014 में उन्हें इस सीट से हार का सामना करना पड़ा.
Delhi | I have filed my nomination today for the party president post. Party leaders' decision will be respected: Jharkhand Congress leader KN Tripathi pic.twitter.com/kPrKYbJLt2
— ANI (@ANI) September 30, 2022
दिग्विजय सिंह पीछे हटे
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ऐलान कर दिया कि वे अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन नहीं भर रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने ये ऐलान मल्लिकार्जुन खड़गे की एंट्री के बाद किया. दिग्विजय सिंह ने कहा, अगर मल्लिकार्जुन खड़गे चुनाव लड़ रहे हैं तो मैं चुनाव नहीं लडूंगा. मैं उनके साथ हूं. वे सबसे वरिष्ठ नेता हैं, ऐसे में अगर वे चुनाव लड़ रहे हैं, तो मैं चुनाव लड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकता. अब वे चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में मैं उनका प्रस्तावक बनूंगा.