scorecardresearch
 

मोदी सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे को कल शाम को शपथ ग्रहण का निमंत्रण मिला था. कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निर्णय इंडिया ब्लॉक के भागीदारों के साथ परामर्श के बाद लिया गया है.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे. (Photo: X/@INC)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे. (Photo: X/@INC)

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज शाम राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ नेताओं और सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति भवन में मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला किया. मल्लिकार्जुन खड़गे को कल शाम को शपथ ग्रहण का निमंत्रण मिला था. कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निर्णय इंडिया ब्लॉक के भागीदारों के साथ परामर्श के बाद लिया गया है.

Advertisement

इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि पार्टी नेताओं को पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कोई निमंत्रण नहीं मिला है, जबकि सभी निमंत्रण अंतरराष्ट्रीय नेताओं को जा रहे हैं. उन्होंने कहा था, '2024 का चुनाव नरेंद्र मोदी के लिए नैतिक हार है. चुनाव में मोदी मुद्दा थे और उनको 240 सीटें मिलती हैं. पंडित नेहरू को 1952, 1957, 1962 में दो तिहाई बहुमत मिला था, उन्हें 370 और उससे भी ज्यादा सीटें मिली थीं. पिछले 10 साल में संसद पर बुलडोजर चलाया गया है. देखते जाइए क्या होता है, NDA में जो विरोधाभाष है, JDU कुछ चाहती है, TDP कुछ चाहती है, तो देखते जाइए.'

मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो पूर्ण कार्यकालों के बाद गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए आज शाम 7:15 बजे शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन में हो रहा है. बता दें कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को अकेले दम बहुमत प्राप्त था. हालांकि, इस बार भी वह सबसे बड़ी पार्टीउ बनकर उभरी लेकिन उसकी सीटों का आंकड़ा 240 रह गया. लोकसभा में बहुमत का आंकड़ा 272 है. नरेंद्र मोदी को अपने तीसरे कार्यकाल में गठबंधन सरकार का नेतृत्व करना है.

Advertisement

बीजेपी नीत एनडीए को 293 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत प्राप्त है. टीडीपी और जदयू एनडीए में शामिल अन्य दो बड़े दल हैं, जिनके पास क्रमश: 16 और 12 लोकसभा सीटें हैं. शपथ लेने के साथ ही 73 वर्षीय नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की लगातार तीन बार पीएम बनने की उपलब्धि की बराबरी कर लेंगे. नेहरू ने 1952, 1957 और 1962 के आम चुनावों में जीत हासिल की थी और लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बने थे. राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पड़ोसी और हिंद महासागर क्षेत्र के देशों के नेता भी शामिल होंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement