कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है. प्रियंका ने बताया कि वे फिर कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. उन्होंने बताया कि वे घर पर ही आइसोलेट हो गई हैं और सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगी. वहीं राहुल गांधी भी अस्वस्थ बताए जा रहे हैं और उन्होंने अपना अलवर दौरा टाल दिया है.
Tested positive for covid (again!) today. Will be isolating at home and following all protocols.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 10, 2022
प्रियंका गांधी दो महीने में दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुई हैं. इससे पहले वे 3 जून को कोरोना पॉजिटिव हुई थीं. तब उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. प्रियंका ने तब ट्वीट कर कहा था कि हल्के लक्षण के बाद कोरोना टेस्ट कराया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि, तब भी वे घर पर ही आइसोलेट हुई थीं और उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से एहतियात बरतने के लिए कहा था.
I've tested positive for COVID-19 with mild symptoms. Following all the protocols, I have quarantined myself at home.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 3, 2022
I would request those who came in contact with me to take all necessary precautions.
राहुल गांधी की तबीयत खराब, अलवर दौरा टाला
वहीं प्रियंका गांधी के भाई और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तबीयत भी खराब हो गई है, जिसकी वजह से उन्होंने राजस्थान का अलवर दौरा रद्द कर दिया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी का अलवर में 'नेत्रत्व संकल्प शिविर' में शामिल होने का कार्यक्रम था.
भारत में क्या है कोरोना की स्थिति?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,047 केस सामने आए हैं. हालांकि, इस दौरान 19,539 लोग ठीक हुए हैं. एक्टिव केस 1,28,261 हो गए हैं. वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट 4.94 है.
महंगाई को लेकर किया था जमकर प्रदर्शन
कांग्रेस ने हाल ही में महंगाई और जीएसटी को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन बुलाया था. इस दौरान राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेसी सांसदों ने संसद से मार्च निकाला था. पुलिस ने विजय चौक पर सभी सांसदों को हिरासत में ले लिया था.
इस दौरान प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस दफ्तर से मार्च निकाला गया था. प्रियंका गांधी सड़क पर ही धरने पर बैठ गई थीं. इसके बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.
आटा दूध दही पर भी टैक्स वसूलने वाली क्रूर सरकार कह रही है कि महंगाई नहीं है।अगर महंगाई नहीं है तो गैस सिलेंडर देखकर BJP को इतना डर क्यों लग रहा है?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 5, 2022
हमें गिरफ्तार करके जनता से ये सच कैसे छुपाओगे कि 2014 में जो सिलेंडर 410 का था उसे 1100 रु करने वाली लूट को ही महंगाई कहते हैं। pic.twitter.com/nHG4smfgTR