scorecardresearch
 

मायावती की मां के निधन पर सोनिया-राहुल ने फोन पर की बात, प्रियंका ने घर पहुंचकर जताया दुख

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती से मिलने पहुंचीं और उनकी मां के निधन पर शोक जताया. दो दिन पहले मायावती की मां का निधन हो गया था.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी ने मायावती के घर जाकर मुलाकात की.
प्रियंका गांधी ने मायावती के घर जाकर मुलाकात की.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शनिवार को हो गया था मायावती की मां का निधन
  • हार्ट फेल होने से 92 साल की उम्र में निधन

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) रविवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) से मिलने पहुंचीं और उनकी मां के निधन पर शोक जताया. शनिवार को मायावती की मां रामरती का निधन हो गया था. उनकी मां को श्रद्धांजलि देने प्रियंका गांधी मायावती के दिल्ली स्थित आवास में पहुंचीं.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी मायावती से फोन पर बात कर उनकी मां के निधन पर दुख जताया.

प्रियंका गांधी आज सुबह दिल्ली में 3 त्यागराज मार्ग स्थित मायावती के आवास पहुंचीं और उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात में प्रियंका ने उनकी मां के निधन पर शोक जताया और श्रद्धांजलि दी. इससे पहले प्रियंका ने ट्वीट कर भी उनकी मां के निधन पर शोक जताया था.

बीएसपी की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, मायावती की मां का हार्ट फेल हो जाने से शनिवार को निधन हो गया. उन्होंने 92 साल की उम्र में अस्पताल में दम तोड़ा. इस प्रेस रिलीज में बताया गया कि बसपा सुप्रीमो की मां काफी मिलनसार थीं और हमेशा अपने परिवार के करीब रहीं. वे अपने अंतिम क्षणों में परिवार के साथ ही रहीं और हमेशा उनके बारे में सोचती रहीं. लेकिन शनिवार को हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया. मायावती के पिता प्रभुदयाल का निधन पिछले साल 19 नवंबर को 95 साल की उम्र में हो गया था.

Advertisement

मायावती की मां के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी की पूज्य माताजी श्रीमती रामरती जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. 

 

Advertisement
Advertisement