scorecardresearch
 

कैम्ब्रिज में लेक्चर, डेटा और डेमोक्रेसी पर चर्चा, लंदन दौरे पर राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का सात दिवसीय ब्रिटेन दौरा शुरू हो गया है. इस दौरान वह अपने मातृ संस्थान कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देंगे और छात्रों को संबोधित करेंगे. वह बिग डेटा, लोकतंत्र और भारत-चीन संबंधों पर भी बात करेंगे. राहुल गांधी पिछले साल मई में भी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी गए थे.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मंगलवार को ब्रिटेन पहुंच गए हैं. वह अपने सात दिवसीय दौरे की शुरुआत कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर के साथ करेंगे. इस दौरान वह भारतीय प्रवासी समूह को भी संबोधित करेंगे.

Advertisement

कैम्ब्रिज के बिजनेस स्कूल के छात्र रह चुके राहुल गांधी 'लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी' विषय पर छात्रों को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह 'बिग डेटा एंड डेमोक्रेसी' और 'इंडिया चाइना रिलेशंस' पर भी बात करेंगे. 

कैम्ब्रिज जेबीएस ने ट्वीट कर कहा कि हमारा कैम्ब्रिज भारत के प्रमुख विपक्षी दल के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का स्वागत कर खुश हैं. वह आज 'लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी' के विषय पर कैम्ब्रिज जेबीएस को संबोधित करेंगे. 

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में बिजनेस स्कूल ने राहुल गांधी के दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि वह राहुल गांधी का फिर से स्वागत करने को लेकर खुश हैं. राहुल गांधी केम्ब्रिज बिजनेस स्कूल में लेक्चर देंगे. वह बिग डेटा, लोकतंत्र और भारत-चीन संबंधों पर भी बात करेंगे.

इस पर राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा था कि मैं अपने मातृ संस्थान यूनिवर्सिटी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी जाकर वहां लेक्चर देने को लेकर उत्सुक हूं. मैं वहां बिजनेस स्कूल के छात्रों को संबोधित भी करूंगा. इस दौरान जियोपॉलिटकल, इंटरनेशनल रिलेशंस, डेटा और डेमोक्रेसी सहित कई मुद्दों पर प्रतिभावान छात्रों से बात करूंगा. 

Advertisement

2022 में भी कैम्ब्रिज गए थे राहुल गांधी

राहुल गांधी पिछले साल मई में भी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी गए थे. उस समय यूनिवर्सिटी में उनके बयान को लेकर खासा बयान हुआ था. राहुल ने दरअसल 'Ideas for India’ कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार पर हमला बोला था.

उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार संसद और चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं को काम नहीं करने दे रहे हैं. राहुल ने कहा था कि उनकी पार्टी भारत को फिर से हासिल करने के लिए लड़ रही है. उन्होंने कहा था कि बीजेपी लोगों की आवाज दबाती है, जबकि हम लोगों की आवाज को सुनने के लिए काम कर रहे हैं. भारत उन संस्थानों पर हमले देख रहा है, जिन्होंने देश का निर्माण किया है, जिस पर अब डीप स्टेट का कब्जा है. उनके साथ आइडियाज फॉर सम्मेलन में शामिल होने सीताराम येचुरी, सलमान खुर्शीद, तेजस्वी यादव, महुआ मोइत्रा और मनोज झा समेत विपक्ष के नेता पहुंचे थे.

मालूम हो कि ब्रिटेन जाने से पहले राहुल गांधी 24-26 फरवरी को रायपुर में कांग्रेस के 85वें पूर्ण अधिवेशन में में हिस्सा लेंगे.

Advertisement
Advertisement