उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के पांचवें चरण के लिए आज रविवार को वोटिंग हो रही है और इस बीच कांग्रेस ने दिल्ली में अहम बैठक हुई. राहुल गांधी के आवास पर हुई इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, यूपी महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने हिस्सा लिया. इस कहा गया है कि कांग्रेस चुनाव समिति (CEC) 2022 के सितंबर महीने तक अपना अगला अध्यक्ष चुन सकती है.
बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज केसी वेणुगोपाल, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और अशोक गहलोत के साथ बैठक की. पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों पर विस्तृत चर्चा की गई. 10 मार्च को घोषित होने वाले परिणामों के संबंध में रणनीति पर भी चर्चा की गई.
वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 5 राज्यों में चुनाव और आगे के रास्ते पर विस्तृत चर्चा की गई. वर्तमान सरकार द्वारा संविधान और लोकतंत्र की चुनौतियां खतरे में हैं. कांग्रेस आज एकमात्र विपक्षी पार्टी है, लोगों को उम्मीदें हैं. यह देखना हमारा कर्तव्य है कि हम पार्टी में क्या योगदान दे सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को निर्देश दिया गया है कि वो चुनावी प्रदेश के महासचिव और प्रभारी के साथ मंत्रणा कर मतगणना की पूरी तैयारी कर लें, प्रदेश के कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि वो काउंटिंग सेंटर पर बराबर नजर बनाए रखें. वहीं अलग-अलग राज्यों के वरिष्ठ नेताओं को भी चुनावी राज्य में निरीक्षण के लिए लगाया जाएगा.