scorecardresearch
 

MP में किसानों की कर्जमाफी के बहाने बोले राहुल- कांग्रेस ने जो कहा वो किया, भाजपा के सिर्फ झूठे वादे

राहुल गांधी ने एक खबर को ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो कहा सो किया. भाजपा- सिर्फ झूठे वादे. राहुल गांधी ने जिस खबर को ट्वीट करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला है, उस खबर में कहा गया है कि मध्य प्रदेश में 51 जिलों में किसानों की कर्ज माफी हुई है.

Advertisement
X
राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर किया हमला (फाइल-पीटीआई)
राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर किया हमला (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल गांधी ने सरकार पर फिर किया हमला
  • राहुल बोले- कांग्रेस ने कहा जो कहा सो किया
  • एक दिन पहले सोनिया के साथ विदेश से लौटे

चीन विवाद, कोरोना संकट, जीडीपी और बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार को लगातार घेरने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने सिर्फ झूठे वादे किए.

Advertisement

राहुल गांधी ने एक खबर को ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो कहा सो किया. भाजपा- सिर्फ झूठे वादे. राहुल गांधी ने जिस खबर को ट्वीट करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला है, उस खबर में कहा गया है कि मध्य प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने एक सवाल के जवाब में बताया कि मध्य प्रदेश में 51 जिलों में किसानों की कर्ज माफी हुई है.

राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी का ट्वीट

राज्य सरकार की ओर से विधानसभा में यह भी बताया गया कि 27 दिसंबर 2019 से पहले किसान कर्ज माफी का पहला चरण और 27 दिसंबर 2019 के बाद किसान कर्ज माफी का दूसरा चरण चलाया गया था. सरकार ने यह भी बताया कि पूरे प्रदेश में किसानों का 1 लाख रुपये तक का कर्जा माफ हुआ. यह वह दौर था जब राज्य में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार थी.

Advertisement

विदेश से लौटे राहुल

इस बीच एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विदेश से वापस दिल्ली लौट आए. संसद सत्र की शुरुआत से पहले ही दोनों नेता विदेश रवाना हुए थे. सोनिया के सालाना मेडिकल चेकअप के लिए ये यात्रा हुई थी, जिसमें राहुल गांधी भी उनके साथ रहे थे. 

विदेश जाने से पहले दोनों नेताओं ने कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की थी, साथ ही लोकसभा को इस बारे में सूचित भी कर दिया था. अब करीब 10 दिनों के बाद दोनों नेताओं की वापसी हुई है. 

इस बीच कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस ने आंदोलन करने का ऐलान किया है. जिसमें अगले तीन दिनों तक देशभर के कांग्रेस नेताओं से मंथन किया जाएगा, फिर 25 सितंबर को आंदोलन किया जाएगा.


 

Advertisement
Advertisement