कांग्रेस ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पूछा कि अगर ईवीएम बनाने वाली कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में बीजेपी के पदाधिकारी डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं तो ये सुरक्षित कैसे हैं?
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक न्यूज रिपोर्ट का हवाला देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "अगर ईवीएम बनाने वाली कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में निदेशक के रूप में भाजपा के पदाधिकारी और नामांकित व्यक्ति हैं तो क्या EVM सुरक्षित हैं? क्या स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हो सकते हैं? चुनाव की पवित्रता की रक्षा कौन करेगा?" कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए पूछा कि इस मामले में ईसीआई चुप क्यों है?
सुरजेवाला ने जिस रिपोर्ट का हवाला दिया है, उसके मुताबिक, भारत सरकार के पूर्व सचिव ईएएस सरमा ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने बीजेपी नेता को ईवीएम बनाने वाली कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के डायरेक्टर पद पर होने का सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए, साथ ही ऐसे लोगों को रद्द करने का निर्देश देने की मांग की है. सरमा ने कहा कि BEL द्वारा लिए गए एक्शन का विवरण सार्वजनिक डोमेन में रखना चाहिए.
GOI के पूर्व सचिव सरमा ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और दो अन्य आयुक्तों को लिखी चिट्ठी में कहा, "बीजेपी एक राजनीतिक दल के रूप में BEL को चलाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इसके अलावा ईवीएम के निर्माण और आपूर्ति का काम करने वाली BEL को CPSE निगरानी करता है, जिसमें EVM में लगे सीक्रेट इनक्रिप्टेड सोर्स कोड भी शामिल हैं."