scorecardresearch
 

ट्रैक्टर परेड हिंसा पर कांग्रेस का हमला, कहा- खुफिया तंत्र की नाकामी, तत्काल बर्खास्त हों अमित शाह

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद अमित शाह को तत्काल बर्खास्त किए जाने की मांग करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं, तो यह साबित होगा कि वह अमित शाह को संरक्षण दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों को लाल किले में प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी.

Advertisement
X
गृह मंत्री अमित शाह को पद से हटाए जाने की मांग (फाइल-पीटीआई)
गृह मंत्री अमित शाह को पद से हटाए जाने की मांग (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'अमित शाह को तत्काल बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए'
  • 'हिंसा और अराजकता के लिए गृह मंत्री शाह जिम्मेदार'
  • सरकार और उपद्रवियों की साजिश बेनकाबः सुरजेवाला

गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस ने आज बुधवार को केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि यह खुफिया तंत्र की नाकामी है और अमित शाह को गृह मंत्री के पद से तत्काल हटा दिया जाना चाहिए.

Advertisement

कांग्रेस नेता और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दिल्ली में हुई हिंसा पर कहा कि यह खुफिया तंत्र की विफलता थी और अमित शाह को तत्काल उनके पद से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए. पिछले एक साल में राजधानी दिल्ली में हिंसा की यह दूसरी घटना है. दिल्ली में किसान आंदोलन की आड़ में हुई सुनियोजित हिंसा और अराजकता के लिए सीधे-सीधे गृह मंत्री जिम्मेदार हैं. खुफिया इनपुट के बावजूद हिंसा को रोक पाने की नाकामी के चलते उन्हें एक पल भी पद पर बने रहने का हक नहीं है.

शाह को तत्काल बर्खास्त किए जाने की मांग करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं, तो यह साबित होगा कि वह अमित शाह को संरक्षण दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों को लाल किले में प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी.

Advertisement

'आंदोलन को बदनाम करने की साजिश'

हिंसा के आरोपियों में से एक दीप सिद्धू के बारे में कांग्रेस ने कहा कि दीप भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं का करीबी था और वह कल लाल किले में मौजूद था.

देखें: आजतक LIVE TV

कांग्रेस ने कहा कि यह किसान संगठनों और उनके आंदोलन को बदनाम करने की साजिश थी. यदि वे उनकी योजना के बारे में अच्छी तरह से जानते थे, तो उन्हें लाल किले में प्रवेश करने की अनुमति क्यों दी गई?

सुरजेवाला ने गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि गृह मंत्री उपद्रवियों की जांच करने में पूरी तरह से नाकाम रहे. उपद्रवियों की अगुवाई कर रहे अवांछित तत्वों पर मुकदमे दर्ज न कर किसान मोर्चा नेताओं पर मुकदमे दर्ज करने ने मोदी सरकार और उपद्रवियों की मिलीभगत तथा साजिश को बेनकाब कर दिया है.

Advertisement
Advertisement