चीन के साथ सीमा विवाद और कोरोना पर केंद्र की मोदी सरकार को लगातार घेरने वाली कांग्रेस ने देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह विश्वासघाती है. रेलवे, NTPC और ग्रुप डी की नौकरी के लिए 2.50 करोड़ बेरोजगार छात्रों ने फॉर्म भरे और 2 साल से उन्हें केवल इंतजार ही करना पड़ रहा है.
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी सरकार को बढ़ती बेरोजगारी पर घेरते हुए कहा, ''विश्वासघाती मोदी सरकार! रेलवे, NTPC/ग्रुप डी की नौकरी के लिए 2,50,00,000 बेरोजगार छात्रों ने 1000,00,00,000 दे कर फॉर्म भरे. 2 साल से केवल इंतजार. SSC (2018) की प्रक्रिया तो लगता 3-4 साल चलेगी? सवालों का जवाब चाहिए, युवा को रोजगार चाहिए.''
सुरजेवाला ने इसके साथ ही हैशटैग स्पीक अप फॉर एसएससी रेलवे स्टूडेंट्स के जरिए सरकार से जवाब भी मांगा है.
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि SSC और रेलवे ने कई सारी परीक्षाओं के परिणाम सालों से रोक कर रखे हैं. किसी का रिजल्ट अटका हुआ है, किसी की परीक्षा. कब तक सरकार युवाओं के धैर्य की परीक्षा लेगी, कब तक? युवाओं की बात सुनिए सरकार. युवा को भाषण नहीं नौकरी चाहिए.
अर्थव्यस्था हुई चौपटः राहुल गांधी
यही नहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सरकार की आलोचना की थी. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि GDP- 23.9, देश की अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी. तब से सरकार ने एक के बाद एक गलत नीतियों की लाइन लगा दी.
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि नोटबंदी, गलत GST और गलत लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया. मैंने काफी वक्त पहले जो चेतावनी दी थी, उसे सरकार ने नजरअंदाज किया.