scorecardresearch
 

ABG Shipyard के 22,842 करोड़ के फ्रॉड पर कांग्रेस का तंज- बैंक का पैसा लूटो और भागो सरकार की नीति

कांग्रसे रणदीप सुरजेवाला ने ABG ग्रुप मामले को लेकर मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा ₹2,20,00,00,00,842 सार्वजनिक धन की ठगी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की निगरानी में हुई 75 साल में भारत की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी है

Advertisement
X
रणदीप सुरजेवाला (File Pic)
रणदीप सुरजेवाला (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिपयार्ड ने 28 बैंकों को लगाया 22,842 करोड़ रुपये का चूना
  • अब तक इस मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है

ABG ग्रुप (ABG Shipyard) के दो दर्जन से ज्यादा बैंकों के साथ धोखाधड़ी के मामले में कांग्रेस ने केंद्र की सत्तासीन बीजेपी पर सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार के सात साल में बैंकों के एनपीए में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीति है बैंक का पैसा लूटो और भागो.

Advertisement

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "यह अब तक सबसे बड़ा बैंक धोखाधड़ी का मामला है, जिसमें एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड और उसके पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ऋषि कमलेश अग्रवाल के साथ-साथ भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले बैंकों के एक संघ को 22,842 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप है. सुरजेवाला का कहना है कि जालसाजों को धोखाधड़ी करने के लिए पूरा मौका दिया जा रहा है. 

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया,  '₹2,20,00,00,00,842 सार्वजनिक धन की ठगी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की निगरानी में हुई 75 साल में भारत की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी है. बीते 7 सालो में ₹5,35,000 करोड़ की 'बैंक धोखाधड़ी' ने हमारी 'बैंकिंग प्रणाली' को बर्बाद कर दिया है. '
 

जानकारी के लिए बता दें कि ABG ग्रुप द्वारा बैंकों के साथ धोखाधड़ी ने घोटालों के सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है. इस मामले में अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है.

Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर लगे आरोपों पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह बीजेपी की सोची-समझी साजिश है. 5 साल पहले चरणजीत सिंह चन्नी का कोई नाम नहीं था और चुनाव से ठीक दस दिन पहले वह इसे लाते हैं.

आप और बीजेपी का एक ही एजेंडा

पंजाब के रण में कूदी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दोनों ही पार्टियों की नीति फूट डालो और राज करो है. इस दौरान सुरजेवाला ने आप की तुलना मुगल और अंग्रेजी हुकूमत के साथ की.


 

Advertisement
Advertisement