कृषि कानूनों के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज विपक्ष पर जमकर हमला बोला गया. अब पीएम मोदी के संबोधन के बाद कांग्रेस की ओर से पलटवार किया गया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों को ‘थका दो और भगा दो’ की नीति पर काम कर रही है, लेकिन इसका मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.
रणदीप सुरजेवाला बोले कि पीएम मोदी सिर्फ टीवी पर सफाई दे रहे हैं, सरकार चिट्ठियों की दुहाई दे रही है लेकिन कोई भी किसानों का भला नहीं चाह रही है. कांग्रेस नेता ने लिखा कि ‘न ढोंग की नीति’, ‘न झूठ का प्रचार, तीन काले कानून खत्म करे भाजपा सरकार.
कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कुछ मुद्दों को गिनाया गया है, जिसमें मोदी सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरा गया है.
- 15 करोड़ किसानों में से सिर्फ 9 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ क्यों? 5 करोड़ किसानों को इससे अछूता क्यों रखा?
- मोदी सरकार ने किसानों की फसल का बोनस बंद किया.
- मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि किसानों को लागत से ऊपर 50 फीसदी MSP नहीं दिया जा सकता.
- मोदी सरकार किसानों की भूमि के उचित मुआवजे को खत्म करने में जुटी.
- मोदी सरकार का फरमान है कि वो किसानों का कर्जमाफ नहीं करेगी.
- फसल बीमा योजना अब प्राइवेट बीमा कंपनी मुनाफा योजना
मोदी सरकार किसानों को ‘थका दो और भगा दो’ की नीति पर काम कर रही - मिलेगा मुंहतोड़ जवाब!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 25, 2020
प्रधानमंत्री दे रहे ‘TV पर सफाई’ और मंत्री ‘चिट्ठियों की दुहाई’ पर नहीं चाहते किसान की भलाई!
‘न ढोंग की नीति’, ‘न झूठ का प्रचार’ -
तीन काले कानून खत्म करे भाजपा सरकार!
हमारा बयान-: pic.twitter.com/MEEizUgb71
रणदीप सिंह सुरजेवाला के अलावा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी सिर्फ टीवी पर बयान दे रहे हैं, वो आंदोलनकारी किसानों से खुद चर्चा क्यों नहीं करते हैं. पीएम मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना की किस्त भेजने पर अधीर रंजन बोले कि अभी भी बिचौलिया मौजूद है और पूरी राशि किसानों तक नहीं पहुंच रही है.
बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपने संबोधन में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस किसानों को बरगलाने की कोशिश कर रही है.