scorecardresearch
 

'सिद्धारमैया पर अंडे फेंकने वाला BJP-RSS का कार्यकर्ता,' कांग्रेस ने तस्वीरें शेयर की

कांग्रेस ने तस्वीरें शेयर करते हुए बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी और आरएसएस अपना एजेंडा सेट करने के लिए भोले-भाले कार्यकर्ताओं को वेश बदलकर भेजते हैं. वे जो चाहते हैं, उनसे करवाते हैं. आगे कहा- RSS का पैंट पहनने वाले को कांग्रेस का बता देने से यह साबित नहीं हो जाता है कि कौआ भी मोर है?

Advertisement
X
कांग्रेस ने बीजेपी विधायक की एक तस्वीर जारी की और आरोपी के साथ खड़े होने का दावा किया.
कांग्रेस ने बीजेपी विधायक की एक तस्वीर जारी की और आरोपी के साथ खड़े होने का दावा किया.

कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया पर कोडागु जिले में अंडे फेंकने की घटना से राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस ने पूर्व सीएम पर अंडे फेंकने वाले शख्स की तस्वीरें जारी कीं और उसे BJP-RSS का कार्यकर्ता बताया. एक तस्वीर में आरोपी कोडागु जिले के बीजेपी विधायक अपाचू रंजन के साथ देखा जा रहा है. आरोपी भगवा गमछा पहने है और विधायक के साथ खड़ा है. जबकि दूसरी तस्वीर में वह आरएसएस के गणवेश में है.

Advertisement

बता दें कि 18 अगस्त को पूर्व सीएम सिद्धारमैया का कोडागु जिले के दौरे पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया और लोगों की समस्याएं सुनी थीं. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिद्धारमैया के काफिले को रोकने की कोशिश की और उन्हें काले झंडे दिखाए थे. एक शख्स ने पूर्व सीएम की कार पर अंडे भी फेंके थे. मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी खुद को कांग्रेस कार्यकर्ता बता रहा था.

भोले-भाले कार्यकर्ताओं को भेजती है बीजेपी-आरएसएस 

कांग्रेस ने तस्वीरें शेयर करते हुए बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी और आरएसएस अपना एजेंडा सेट करने के लिए अपने भोले-भाले कार्यकर्ताओं को वेश बदलकर भेजते हैं. वे जो चाहते हैं, उनसे करवाते हैं. वे अपनी सुविधानुसार उन्हें खत्म कर देते हैं. कांग्रेस ने तंज कसा और कहा- RSS का पैंट पहनने वाले को कांग्रेस का बता देने से यह साबित नहीं हो जाता है कि कौआ भी मोर है?

Advertisement

अपाचू रंजन

बीजेपी विधायक जमानत पर क्यों लाए?

कांग्रेस ने ट्वीट किया और कहा- जिसने अंडा फेंका, उसे कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया गया. अगर वह कांग्रेस का कार्यकर्ता है तो फिर बीजेपी विधायक अप्पचू रंजन उसे थाने से जमानत पर क्यों लाए? अगर वह कांग्रेस के कार्यकर्ता है तो अपाचू रंजन के करीबी क्यों खड़ा है. 

स्थानीय नेताओं से परिचित नहीं, कैसे कांग्रेसी हो गया?

कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के झूठ की वजह से देश से 'सच' भाग जाएगा. ये भ्रांति पैदा करने से पहले जवाब दें कि कार पर अंडा फेंकने वाला क्या कांग्रेसी है? अपाचू रंजन इस व्यक्ति के साथ क्या कर रहे हैं? वह कांग्रेस का कार्यकर्ता कैसे बन सकता है जो स्थानीय कांग्रेसी नेताओं से परिचित नहीं है?

पूर्व पीएम को पहले पोस्टर दिखाए, फिर अंडे फेंके

कांग्रेस ने एक वीडियो भी जारी किया. इसमें सिद्धारमैया का सड़क से काफिला निकलते देखा जा रहा है. तभी कुछ लोग सड़क पर आते हैं और पोस्टर दिखाकर विरोध करते हैं. कुछ लोग काले झंडे भी दिखाते हैं. इस बीच, जैसे ही सिद्धारमैया की कार गुजरती है तो आरोपी अंडे फेंकना शुरू कर देता है. चंद सेकेंड में पुलिस उसे पकड़ लेती है और हिरासत में भेज देती है.

'जिन्होंने महात्मा गांधी को मारा, वे मुझे छोड़ देंगे?'

Advertisement

इस घटना पर पूर्व सीएम सिद्धारमैया का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने महात्मा गांधी को मार डाला, आपको लगता है कि क्या वे मुझे छोड़ देंगे? उन्होंने कहा कि गोडसे ने गांधी पर गोली चलाई और उन्हें मार डाला.

फिजिकल अटैक ठीक नहीं: बोम्मई

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि विपक्ष के नेता पर हमला करना उनका अपमान है. अगर किसी बात पर मतभेद हो तो उसका विरोध करना चाहिए, लेकिन किसी तरह का फिजिकल अटैक करना ठीक नहीं है.

आप सावरकर को गाली कैसे दे सकते हैं: प्रमोद

श्री राम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने कहा कि सिद्धारमैया के साथ जो कुछ हो रहा है, उसके पीछे एक वजह है. उन्होंने सावरकर का अपमान किया था. मैं अंडे फेंकने से सहमत नहीं हूं, लेकिन मैं सावरकर के लिए लड़ रहे प्रदर्शनकारियों की सराहना करता हूं. इंदिरा गांधी ने खुद सावरकर को सर्टिफिकेट दिया और अब आप सावरकर को गाली कैसे दे सकते हैं.

मुतालिक ने कहा कि आप कहते रहते हैं कि सावरकर ने दया पत्र लिखा था लेकिन नेहरू ने भी जेल से अंग्रेजों को दया पत्र लिखा था. सिद्धारमैया को नेहरू को भी गाली देनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement