scorecardresearch
 

उपचुनावः कांग्रेस का MP में 9 और UP की 2 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

उत्तर प्रदेश में रामपुर की स्वार टांडा जहां से आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम विधायक थे और जहां से उनकी विधायकी गई वहां से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. दूसरी तरफ बांगरमऊ जो कि कुलदीप सेंगर की सीट है इनकी भी विधायकी चली गई है और यहां से भी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सहमति के बाद उम्मीदवारों का नाम का ऐलान (फाइल-पीटीआई)
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सहमति के बाद उम्मीदवारों का नाम का ऐलान (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 29 सितंबर को चुनाव आयोग करेगा उपचुनाव का ऐलान
  • कांग्रेस ने एमपी में 28 में से 24 प्रत्याशी मैदान में उतारे
  • AAP से फिर कांग्रेस में लौटे पूर्व सांसद अजय कुमार

कांग्रेस ने आज रविवार को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कुल 36 सीटों में से 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. मध्य प्रदेश में 9 और उत्तर प्रदेश में 2 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया. हालांकि उपचुनावों को लेकर अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.

Advertisement

इस बीच कांग्रेस के पूर्व नेता डॉक्टर अजय कुमार की फिर से कांग्रेस में वापसी हो गई है. पूर्व सांसद और झारखंड में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में चले गए थे लेकिन वह फिर से अपनी पुरानी पार्टी में लौट आए हैं. सोनिया गांधी ने उनकी वापसी पर अपनी मुहर लगा दी है.

उत्तर प्रदेश में रामपुर की स्वार टांडा जहां से आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम विधायक थे और जहां से उनकी विधायकी गई वहां से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. दूसरी तरफ बांगरमऊ जो कि कुलदीप सेंगर की सीट है इनकी भी विधायकी चली गई है और यहां से भी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया.

एमपी में 28 में से 24 उम्मीदवार तय
कांग्रेस की ओर से एमपी में जोऊरा, सुमावाली, ग्वालियर ईस्ट, पोहरी, मुंगौली, सुरखी, मंधाता, बढनावर और सुवासरा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया जबकि यूपी में  रामपुर के स्वार और उन्नाव के बांगरमऊ सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया. कांग्रेस से पहले बसपा ने भी कुछ सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था.

Advertisement

इस तरह कांग्रेस ने अब तक एमपी की कुल 28 विधानसभा सीटों मे से 24 के लिए प्रत्याशी तय कर दिए हैं, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी इस मामले में अभी पीछे हैं जिसने अभी तक किसी भी विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार नहीं उतारे हैं

मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों में से 28 सीटें रिक्त हैं. इनमें 2 सीटें विधायकों के निधन की वजह से खाली हुईं जबकि 25 सीटों के विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. मार्च में ज्योतिरादित्य सिंधिया के 22 समर्थक विधायक कांग्रेस से बागवत कर विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिसके चलते कमलनाथ सरकार का पतन हो गया था.

यही नहीं हाल ही में कांग्रेस के 4 और विधायकों ने पार्टी छोड़ते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया. इसी वजह से उनकी भी सीटें खाली हो गई हैं. इन्हीं 28 सीटों पर उपचुनाव कराया जाना है जिसमें से कांग्रेस ने आज 9 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया.

मध्य प्रदेश की तरह उत्तर प्रदेश में 8 विधानसभा सीटें रिक्त हैं, इनमें कानपुर के घाटमपुर, जौनपुर के मल्हनी, रामपुर के स्वार, बुलंदशहर के सदर, आगरा के टूंडला, देवरिया के देवरिया सदर, उन्नाव के बांगरमऊ और अमरोहा के नौगावां सादात विधानसभा के उपचुनाव होने हैं. इनमें से 6 सीटें बीजेपी के पास थीं और बाकी 2 सीटों पर सपा का कब्जा था.

Advertisement

उपचुनावों का ऐलान बाद में

पिछले दिनों चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया था. हालांकि, इस दौरान आयोग ने कई राज्यों की विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया था. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इस पर कहा था कि देश के तमाम राज्यों में रिक्त हुई विधानसभा और लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा 29 सितंबर को की जाएगी.

चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि मंगलवार को उपचुनाव के लिए विशेष बैठक है, जिसमें किन राज्यों में उपचुनाव कराए जाने हैं और कहां नहीं, इस पर चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि कुछ जगह उपचुनावों को स्थगित करने के लिए बात कही जा रही है. मंगलवार की बैठक में सारे बिंदुओं पर चर्चा करने के बाद उपचुनाव का ऐलान कर दिया जाएगा. 

जबकि चुनाव आयोग ने ऐलान किया कि बिहार में तीन चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर, दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी और चुनाव परिणाम 10 नवंबर को आएंगे. 
 

Advertisement
Advertisement