scorecardresearch
 

कांग्रेस ने यूपी में राजनीतिक मामलों की समिति, राज्य चुनाव पैनल का किया गठन

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस ने शुक्रवार को राजनीतिक मामलों की समिति और प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया, जिसके संयोजक अविनाश पांडे और अजय राय को बनाया गया. राजनीतिक मामलों की समिति में 40 सदस्य और यूपी प्रदेश कांग्रेस समितियों के सभी फ्रंटल संगठनों के प्रमुख और राज्य के प्रभारी एआईसीसी सचिव हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस ने शुक्रवार को राजनीतिक मामलों की समिति और प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया, जिसके संयोजक अविनाश पांडे और अजय राय को बनाया गया. राजनीतिक मामलों की समिति में 40 सदस्य और यूपी प्रदेश कांग्रेस समितियों के सभी फ्रंटल संगठनों के प्रमुख और राज्य के प्रभारी एआईसीसी सचिव हैं.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राजनीतिक मामलों की समिति में पांडे को संयोजक बनाया गया है, जबकि अजय राय, आराधना मिश्रा, प्रमोद तिवारी, मोहसिना किदवई, निर्मल खत्री, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला, पीएल पुनिया, वीरेंद्र चौधरी और राशिद अल्वी जैसे अन्य लोग शामिल हैं. प्रदेश चुनाव समिति में राय अध्यक्ष हैं और आराधना मिश्रा, मोहसिना किदवई, सलमान खुर्शीद और निर्मल खत्री जैसे अन्य सदस्य इसके सदस्य हैं. समिति में 39 सदस्य हैं और यूपीपीसीसी में अग्रणी संगठनों के प्रमुख इसके पदेन सदस्य हैं.

यह भी पढ़ें: दक्षिण पर फोकस, सीनियर नेताओं को संदेश और राहुल-प्रियंका पर सस्पेंस बरकरार... कांग्रेस की पहली लिस्ट की बड़ी बातें

कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओ के नाम शामिल हैं. राहुल गांधी एक बार फिर केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों की 39 सीट के लिये उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई थी.

Advertisement

भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की राजनांदगाव सीट से चुनाव लड़ेंगे
राहुल गांधी के अलावा इस सूची में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. वेणुगोपाल केरल की अलप्पुझा, थरूर तिरुवनंतपुरम और बघेल छत्तीसगढ़ की राजनांदगाव सीट से चुनाव लड़ेंगे.

वेणुगोपाल ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘चुनावी मोड’ में है. इस मौके पर कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन और मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा भी मौजूद थे. माकन ने कहा कि यह सूची युवाओं और अनुभवी नेताओं का शानदार मिश्रण है. ऐसी अटकलें हैं कि राहुल गांधी एक बार फिर अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं. पिछली बार उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा था.

यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी अमेठी से भी चुनाव लड़ेंगे, तो वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘इस सूची के बारे में सीईसी ने गुरुवार को फैसला किया था…सीईसी की अगली बैठक 11 मार्च को होगी. अगली बैठक के बाद हम सूची के बारे में बताएंगे. सूची का इंतजार करिए.’’ वेणुगोपाल ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि कांग्रेस अधिक से अधिक सीट जीतने की कोशिश में है, ताकि केंद्र से ‘फासीवादी’ सरकार को हटाया जा सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement