scorecardresearch
 

जब संसद में मची अफरा-तफरी, तब 'निडर' होकर खड़े रहे राहुल गांधी, कांग्रेस ने शेयर की तस्वीर

बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से कूद गए थे. ये दोनों शख्स एक बेंच से दूसरे बेंच पर भागने लगे. तभी एक शख्स ने जूते से निकालकर कोई पीले रंग की गैस स्प्रे कर दी. इस दौरान संसद में अफरा-तफरी मच गई. सांसद यहां-वहां भागने लगे.

Advertisement
X
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शेयर की राहुल की फोटो
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शेयर की राहुल की फोटो

संसद की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी चूक हुई. कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लोकसभा की कार्यवाही के दौरान की एक फोटो शेयर की है. इसमें राहुल गांधी खड़े नजर आ रहे हैं, जबकि दो लोग दर्शक दीर्घा से कूद रहे हैं और संसद में अफरा तफरी का माहौल है. श्रीनेत ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुआ लिखा, डरो मत. कहते ही नहीं, करके भी दिखाते हैं.

Advertisement

सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी की जो फोटो शेयर की है, उसमें कैप्शन भी लिखा है, ''जब संसद में अफरातफरी फैली थी, जननायक सीना तानकर खड़े थे.''


लोकसभा में दर्शक दीर्घा से कूद गए थे दो लोग

बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से कूद गए थे. ये दोनों शख्स एक बेंच से दूसरे बेंच पर भागने लगे. तभी एक शख्स ने जूते से निकालकर कोई पीले रंग की गैस स्प्रे कर दी. इस दौरान संसद में अफरा-तफरी मच गई. सांसद यहां-वहां भागने लगे. हालांकि कुछ सांसदों ने इन्हें पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया. 

संसद में घुसने वाले दोनों व्यक्तियों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी के रूप में की गई है. सागर के लिए विजिटर पास बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के नाम से जारी किया गया था. इस घटना के बाद स्पीकर ओम बिरला ने विजिटर पास पर रोक लगा दी. 

Advertisement

लोकसभा के अंदर जब सुरक्षा में चूक की ये घटना हुई, तभी संसद के बाहर पुलिस ने प्रदर्शन करते हुए एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है. दोनों कनस्तरों से कलर गैस का छिड़काव कर रहे थे और नारे लगा रहे थे. दोनों की पहचान अमोल और नीलम के रूप में हुई. 

संसद में सुरक्षा उल्लंघन के बाद सभी चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. सुरक्षा में ये चूक ससंद पर आतंकवादी हमले की 22वीं बरसी के मौके पर हुआ. शुरुआती जांच में पता चला है कि चारों एक-दूसरे को जानते थे. सभी सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे के संपर्क में आए थे और घटना की योजना बनाई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement