scorecardresearch
 

ToolKit Case पर बोली कांग्रेस- कोरोना के नए 'स्ट्रेन' का केंद्र सरकार ने किया जिक्र, क्या वो भी देशद्रोही?

कांग्रेस ने कहा कि संबित पात्रा को कुछ बुनियादी रिसर्च करना चाहिए. खुद भारत सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में 'इंडियन म्यूटेन स्ट्रेन' का उल्लेख किया गया है, तो क्या क्या भारत सरकार भी देशद्रोही है?

Advertisement
X
कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग
कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टूलकिट मामले पर बीजेपी और कांग्रेस में सियासी घमासान
  • कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बयानबाजी

टूलकिट मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान जारी है. शनिवार को कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पर तीखा हमला बोला. कांग्रेस ने कहा कि संबित पात्रा को कुछ बुनियादी रिसर्च करना चाहिए. खुद भारत सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में 'इंडियन म्यूटेन स्ट्रेन' का उल्लेख किया गया है, तो क्या क्या भारत सरकार भी देशद्रोही है?

Advertisement

कांग्रेस ने आगे कहा कि पाकिस्तान के साथ जुनून अजीब है, यह संकट की स्थिति है. वहां की खबर दिखाना मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश है. दरअसल, पाकिस्तान में खबर दिखाई गई कि वहां कोरोना वायरस का बेहद संक्रामक स्ट्रेन बी.1.617 का पहला मामला मिला है. दावा किया गया कि वायरस के इस स्ट्रेन की पहचान सबसे पहले भारत में हुई थी. ऐसे में इसी मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस में जुबानी जंग शुरू हो गई. 

इसके साथ कांग्रेस ने बीजेपी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या के अंकल रवि सुब्रमण्यम के कथित लीक ऑडियो को लेकर निशाना साधा. कांग्रेस ने कहा कि वायरल ऑडियो रिकॉर्डिंग में अस्पताल का एक स्टाफ, मरीज को बता रहा है कि वैक्सीन की कीमत 900 रुपये से कम नहीं हो सकती है. लेकिन वो यदि रवि सुब्रमण्यम से संपर्क करे तो वो इसे 700 रुपये में मंगवा सकते हैं. 

Advertisement

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि शहर में तेजस्वी सूर्या की होर्डिंग्स लगी हैं, जिसमें लोगों को एक खास अस्पताल में वैक्सीन लेने को कहा जा रहा है. लेकिन जब सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन मौजूद नहीं है. ऐसे में इन प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन कैसे मिल रही है? कांग्रेस ने कहा कि तेजस्वी सूर्या और बीजेपी के तीन बार विधायक रह चुके रवि सुब्रमण्यम के खिलाफ FIR दर्ज की जाए, क्योंकि यह वैक्सीन के बदले कैश वाला मामला है.

Advertisement
Advertisement