scorecardresearch
 

15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटें... कांग्रेस ने कसी कमर, इन नेताओं के नाम पर चर्चा, जानें क्या कहता है गणित

कांग्रेस ने 15 राज्यों की 56 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनावों के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. साथ ही कांग्रेस की नजर बिहार विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट पर भी नजरें बनाई हुई हैं.

Advertisement
X
मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी. (फाइल फोटो)
मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी. (फाइल फोटो)

आम चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस ने 15 राज्यों की 56 सीटों पर राज्यसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इन राज्यों की सीटों पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है और 26 फरवरी को मतदान होगा.

कांग्रेस को इन 56 सीटों में से 10 सीटें जीतने की उम्मीद है और उनके पास दस सीटों पर उतने के लिए नेताओं की एक लंबी लिस्ट है. इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा से ब्रेक लेकर अगले कुछ दिनों के लिए दिल्ली आ सकते हैं, क्योंकि दिल्ली में इन दिनों बैठकों का दौर चल रहा है.

इन नेताओं के नाम पर हो रही है चर्चा

सूत्रों की मानें तो राज्यसभा भेजने जाने वाले सदस्यों में पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय मकान, पवन खेड़ा, भंवर जितेंद्र सिंह, अरुण यादव, युवा कांग्रेस प्रमुख बीवी श्रीनिवास और जाने-माने वकील अभिषेक मनु सिंघवी और सुप्रिया श्रीनेत के नाम पर चर्चा चल रही है. हालांकि, सुप्रिया श्रीनेत यूपी के महाराजगंज से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. लेकिन पार्टी चाहती है कि वो सोशल मीडिया पर कांग्रेस के लिए जमीन तैयार करे, जिससे कांग्रेस को चुनावों में फायदा हो सकते.

दक्षिण में मजबूत हैं कांग्रेस की स्थिति

बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस की थोड़ी-सी मजबूत स्थिति है, जहां उसके पास 64 विधायकों में से सिर्फ 30 की जरूरत है. इसी लिए पूर्व सांसद और महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह के राज्यसभा भेजे जाने की संभावनाएं हैं. साथ ही कांग्रेस को मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में एक-एक सीट पर जीत हासिल हो सकती है, जबकि तेलंगाना में दो सीटें मिलने की उम्मीद है. अटकलें लगाई जा रही है कि सोनिया गांधी राज्यसभा के रास्ते सदन में एंट्री कर सकती हैं. तेलंगाना की दो सीटों पर सुबी राम रेड्डी और विजयशांति के नाम को लेकर चर्चाएं चल रही हैं.

दक्षिण भारत में कांग्रेस शासित दूसरे राज्य कर्नाटक से इस बार अधिक तीन सीटें तीन ने की उम्मीद है. पार्टी के पास यहां 135 विधायक हैं. हालांकि पार्टी को क्रॉस वोटिंग का भी डर सता रहा है. इसलिए कांग्रेस ने निर्दलीय विधायकों पर भी नजरें बनाई हुई हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र में बढ़ सकती हैं मुश्किलें

महाराष्ट्र में कांग्रेस के पास 44 विधायक हैं और उसके राज्य की एक सीट जीतने के लिए सिर्फ 42 विधायकों की जरूरत है. वहीं, बांद्रा (पूर्व) से विधायक जीशान सिद्दीकी पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ा सकते हैं, क्योंकि उनके पिता बाबा सिद्दीकी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. चर्चा है कि बाबा सिद्दीकी अजित पवार गुट की एनसीपी में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस फिनिशिंग लाइन के बहुत करीब में साथ ही उन्हें शरद पवार और उद्धव ठाकरे से भी मदद मिलने की उम्मीद है.

बिहार में होगी वफादारी की अग्निपरीक्षा

नीतीश कुमार के इंडिया ब्लॉक को छोड़कर एनडीए का दामन थाम लिया है और अब 12 फरवरी को विधानसभा में उन्हें अपना बहुमत साबित करना होगा. सभी की निगाहें फ्लोर टेस्ट पर टिकी हैं. कांग्रेस और राजद 12 फरवरी को नीतीश का खेल बिगाड़ने की जुगत में लगे हैं. सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि पार्टी जेडीयू के पांच से ज्यादा विधायकों के संपर्क में है.

Advertisement


बिहार विधानसभा सदन में फ्लोर टेस्ट का भाग्य राज्यसभा चुनाव के साथ जुड़ा हुआ है और संभावनाएं हैं कि फ्लोर टेस्ट के बाद कांग्रेस बिहार से राज्यसभा उम्मीदवार का नाम जारी करेगी. वहीं, बिहार से राज्यसभा भेजे जाने के लिए अखिलेश प्रसाद सिंह का नाम दौड़ में सबसे आगे है.

कांग्रेस के खाते में आ सकती हैं ये सीटें

  • बिहार 1
  • महाराष्ट्र 1
  • मध्य प्रदेश 1
  • राजस्थान 1
  • हिमाचल प्रदेश 1
  • तेलंगाना 2
  • कर्नाटक 3

PM नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

बता दें कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव के अभिभाषण में कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके नेता चुनाव लड़ने का आत्मविश्वास खो चुके हैं और वो सदन में एंट्री के लिए राज्यसभा का रास्ता खोज रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement