scorecardresearch
 

किस महीने होगा कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव, पार्टी प्रवक्ता ने किया खुलासा

कांग्रेस में नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'कांग्रेस कार्यसमिति ने यह तय किया था कि पार्टी में जल्द ही अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा और इसी प्रक्रिया में सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी काम पर लगी हुई है. भविष्य के गर्भ में क्या है यह मैं नहीं कह सकती.'

Advertisement
X
सोनिया गांधी लंबे समय से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी हुई हैं (फाइल-पीटीआई)
सोनिया गांधी लंबे समय से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी हुई हैं (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हमें उम्मीद है कि राहुल गांधी फिर से कांग्रेस के अध्यक्ष बनेंगे
  • 'पार्टी में जल्द ही अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगाः सुप्रिया'
  • डिजिटल माध्यम से इस बार नए अध्यक्ष का चुनाव होगा

कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है, लेकिन लगता है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी को अगले कुछ महीनों में नया अध्यक्ष मिल जाएगा. कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति ने यह तय किया था कि पार्टी में जल्द ही अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा और इसी प्रक्रिया में पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी काम पर लगी हुई है. 

Advertisement

राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पहली बात तो यह है कि राहुल गांधी ना तो एक्टिंग प्रेसिडेंट के तौर पर और ना ही फॉर्मर प्रेसिडेंट के तौर पर पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं. वह हमारे शीर्ष नेता हैं और इसीलिए वह जब भी सरकार पर हमला करते हैं और वह जब सवाल करते हैं तो सरकार भी बौखला जाती है.

कांग्रेस में नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'कांग्रेस कार्यसमिति ने यह तय किया था कि पार्टी में जल्द ही अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा और इसी प्रक्रिया में सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी काम पर लगी हुई है. भविष्य के गर्भ में क्या है यह मैं नहीं कह सकती.' उन्होंने कहा, 'जनवरी तक चुनाव होने हैं और जहां तक राहुल गांधी का सवाल है उनसे बेहतर कोई पार्टी की विचारधारा का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता और वह हमारा इसी तरह से मार्गदर्शन करते रहेंगे और हमको लीड करते रहेंगे.'

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमारे लोकप्रिय नेता हैं. हम यही उम्मीद करते हैं कि वह दोबारा अध्यक्ष बतौर अध्यक्ष पद पर वापसी करेंगे और हमारी पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. कांग्रेस ने इस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए ऐतिहासिक बदलाव करते हुए फैसला किया है कि नए अध्यक्ष का चुनाव डिजिटल माध्यम से होगा.

अब ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के डेलिगेट्स को डिजिटल आईडी कार्ड जारी करने की कवायद शुरू हो गई है. सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी की ओर से वोटर लिस्ट बनाने का काम किया जा रहा है. इस संबंध में अथॉरिटी की ओर से सभी स्टेट यूनिट्स से एआईसीसी डेलिगेट्स का डिजिटल फोटोग्राफ मांगा गया है. करीब 1,500 डेलिगेट्स इस चुनाव में हिस्सा लेंगे. 

Advertisement
Advertisement