scorecardresearch
 

कांग्रेस नेता सुरजेवाला बोले- लद्दाख के बाद अरुणाचल में भी घुसी चीन की सेना, चुप क्यों हैं PM?

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी एमपी तापिर गाव ने दावा किया है कि चीन की सेना ऊपरी सुवानसिरी जिले में 60 से 70 किलोमीटर अंदर तक पहुंच गई है? लेकिन हमारे प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं?

Advertisement
X
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (फोटो- पीटीआई)
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस नेता सुरजेवाला का दावा
  • 'अरुणाचल प्रदेश में भी घुसी चीन की सेना'
  • '4.5 KM अंदर घुसकर पूरा गांव बसाया'

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि लद्दाख के बाद चीन की सेना अरुणाचल प्रदेश में घुस गई है, और पूरा का पूरा गांव बसा लिया है. सुरेजवाला ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री चुप क्यों है? क्या वो इसका जवाब देंगे?

Advertisement

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी एमपी तापिर गाव ने दावा किया है कि चीन की सेना ऊपरी सुवानसिरी जिले में 60 से 70 किलोमीटर अंदर तक पहुंच गई है? लेकिन हमारे प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं?

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, "लद्दाख के बाद चीन हमारे क्षेत्र में अरुणाचल प्रदेश में 4.5 किलोमीटर अंदर तक पहुंच गई है और पूरा का पूरा एक गांव बसा लिया है."

कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी एमपी तापिर गाव ने दावा किया है कि चीन ऊपरी सुवानसिरी में 60 से 70 किलोमीटर अंदर तक घुसपैठ कर गई है. सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी चुप क्यों हैं? क्या बीजेपी सरकार चीनी घुसपैठ के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

देखें: आजतक TV LIVE

सुरजेवाला ने ये दावा एक मीडिया रिपोर्ट के आधार पर किया है. इस रिपोर्ट में सैटेलाइट तस्वीरों के आधार पर दावा किया गया है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में एक गांव बसा लिया है. इस गांव में 101 घर भी बना लिए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ये निर्माण भारतीय सीमा के अंदर 4.5 किलोमीटर के दायरे में हुआ है. 

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस पहले भी दावा करती आई है कि लद्दाख में चीन भारतीय इलाकों में कब्जा कर रहा है.  पिछले साल जुलाई में कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि सैटेलाइट तस्वीरों और विभिन्न सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा रखे गए विचारों से ये साफ होता है चीन ने डेपसांग और दौलत बेग ओल्डी पर कब्जा करना जारी रखा है और वह वहां पर सैन्य गतिविधियों से जुड़े निर्माण को अंजाम दे रहा है. 

19 जुलाई 2020 को रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया था, भारत की सरजमीं पर चीनी कब्जे का दुस्साहस लगातार बना है, चीन डेपसांग प्लेंस और पैंगोंग त्सो लेक इलाके में न केवल जबरन कब्जा बनाए है,बल्कि चीन के अतिरिक्त सैन्य निर्माण से साफ तौर से खतरे का आभास है. मोदी सरकार द्वारा फैलाया जा रहा भ्रमजाल न देश सेवा हो सकता,न ही राष्ट्रभक्ति."


 

 

Advertisement
Advertisement