scorecardresearch
 

'वे अपनी जन्मभूमि के लिए लड़ रहे', केरल में कांग्रेस ने फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली रैली

कांग्रेस नेता ने कहा कि आमतौर पर जब पीएम मोदी कोई बयान जारी करते हैं, तो उसे कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है. आप डॉ. थरूर से प्रक्रियाओं के बारे में पूछ सकते हैं. लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. उन्होंने ट्विटर के जरिए इजराइल के प्रति समर्थन जताया.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल

केरल के कोझिकोड में कांग्रेस की फिलिस्तीन एकजुटता रैली का आयोजन हुआ. इस दौरान केसी वेणुगोपाल, शशि थरूर समेत कांग्रेस के स्थानीय नेता मौजूद रहे. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि फिलिस्तीनी अपनी जन्मभूमि के लिए लड़ रहे हैं. अमेरिका हमेशा उपनिवेशीकरण का समर्थन करता है और इजराइल का समर्थन करता है. इजराइल को समर्थन देने में पीएम मोदी और भी आगे हैं.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा कि आमतौर पर जब पीएम मोदी कोई बयान जारी करते हैं, तो उसे कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है. आप डॉ. थरूर से प्रक्रियाओं के बारे में पूछ सकते हैं. लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. उन्होंने ट्विटर के जरिए इजराइल के प्रति समर्थन जताया.

वेणुगोपाल ने कहा कि नेतन्याहू और पीएम मोदी एक जैसे हैं. कांग्रेस पार्टी का एक ही स्टैंड है. यह फ़िलिस्तीन के लोगों के साथ खड़े होने के बारे में है. साथ ही कहा कि कुछ लोग कांग्रेस के रुख को लेकर भ्रमित हैं. उनकी समस्या यह है कि कांग्रेस क्या रुख अपनाती है, न कि फ़िलिस्तीन-इज़रायल युद्ध. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हमेशा एक ही रुख रहा है. हम अमेरिका के सामने नहीं झुकते. हम भी चीन के सामने नहीं झुकते.

Advertisement

हाल ही में केरल में ही सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) ने फिलिस्तीन के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए  एक विशाल रैली निकाली थी. पार्टी ने कथित इजरायल समर्थक रुख को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला किया था. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा था कि वाम दल सही और गलत के बीच लड़ाई के दौरान तटस्थ नहीं रहेंगे. फिलिस्तीन के लोगों के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे.  विजयन ने कहा था कि जिन्होंने मणिपुर में हमारे भाइयों को समर्थन देने से इनकार कर दिया, उन्होंने इजरायली सरकार के साथ एकजुटता व्यक्त करने में एक सेकंड भी बर्बाद नहीं किया, वहां नरसंहार आक्रामकता के साथ आगे बढ़ रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement